27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश का कहर: लगातार बारिश होने से फसलें हुई बर्बाद, कच्चे मकान ढहने से गृहस्थी हुई चौपट

किसानों के मुताबिक लगातार बारिश से धान की फसल को कोई नुकसान नहीं लेकिन मूंग, उड़द, मक्का सहित खीरा, तुरई आदि कई अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

less than 1 minute read
Google source verification
बारिश का कहर: ऐसे झमाझम बरसे मेघा कि फसलें हुई बर्बाद, कच्चे मकान ढहने से गृहस्थी हुई चौपट

बारिश का कहर: ऐसे झमाझम बरसे मेघा कि फसलें हुई बर्बाद, कच्चे मकान ढहने से गृहस्थी हुई चौपट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. लगातार 24 घंटे की बारिश के बाद कानपुर देहात व नगर की सड़कें व गलियों पानी से सराबोर हो गए। बुधवार दोपहर से गुरुवार तक झमाझम बारिश ने लोगों को ठंडक का एहसास करा दिया। इस बारिश से कानपुर देहात में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं मूसानगर सहित सिकंदरा क्षेत्र में कच्चे मकान गिरने से लोगों का खासा नुकसान हो गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। किसानों के मुताबिक लगातार बारिश से धान की फसल को कोई नुकसान नहीं लेकिन मूंग, उड़द, मक्का सहित खीरा, तुरई आदि कई अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

कानपुर देहात में लगातार हुई बारिश से मूसानगर क्षेत्र के आढ़न गांव में विश्वनाथ के घर का खपरैल गिरने से दूसरे के घर शरण ली। इसी गांव के बालकराम की दीवार गिरने से घरवालों के बैठने लेटने की समस्या उत्पन्न हो गई। इसके अलावा राजपुर ब्लॉक के इस्लामाबाद में अनवर खान के कच्चे घर की छत धन्नी गिर गई, हालांकि नीचे सो रही पत्नी, बेटा व बेटी बच गए। मगर गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया।

वहीं जिले के जजमुइया गांव के रामजीवन यादव का कच्चा मकान ढह गया। मलवे की चपेट में आकर उनकी 8 साल की बच्ची दब गई, जिसे ग्रामीणोंं ने निकालकर अस्पताल भिजवाया। जबकि कुछ मवेशियों के दबकर मरने की सूचना है। मूसानगर में लगातार हुई बारिश के चलते बिल्डिंग मैटिरियल और टेंट हाउस के व्यापारी पप्पू चौरसिया की दुकान की पक्की छत भरभराकर गिर गई।