27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने बदमाशों के मंसूबे किए फेल, जब योजना बनाते समय धर दबोचा, की बड़ी कार्रवाई

घटना को अंजाम देने जा रहे लुटेरों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

2 min read
Google source verification
पुलिस ने बदमाशों के मंसूबे किए फेल, जब योजना बनाते समय धर दबोचा, की बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने बदमाशों के मंसूबे किए फेल, जब योजना बनाते समय धर दबोचा, की बड़ी कार्रवाई

कानपुर देहात-जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व परिक्षेत्र अधिकारी डेरापुर के कुशल मार्गदर्शन मे अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस व स्वाट टीम को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई। जब मुखबिर की सूचना पर लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे लुटेरों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बताते चलें कि मंगलपुर थाना के संदलपुर झींझक मार्ग पर स्थित प्राइमरी स्कूल के पीछे शातिर बदमाश मध्यरात्रि डकैती की योजना बना रहे थे। तभी मंगलपुर पुलिस व स्वाट टीम ने घेराबंदी कर 6 लुटेरों को घटनास्थल पर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान रात्रि का फायदा उठाकर 4 लुटेरे भाग निकलें। पकड़े गये अभियुक्तो का नाम दीपू , राकेश, अमरीश उर्फ विपिन, सुरेश, बब्बन उर्फ सतीश द्वारा पूर्व मे कई चोरी व लूट की घटना करना स्वीकार किया है।

बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त दीपू, राकेश ने अपने सहअभियुक्त जो भागने मे सफल रहे महेश, बड़े उर्फ बडंका, असलम के साथ मिलकर दिनांक 15 सितंबर को झींझक स्टैट बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे राजेश कुमार पाल पुत्र विशम्भर दयाल निवासी इकरामपुर थाना मंगलपुर कानपुर देहात को तिवारी बीज भण्डार झींझक के पास से उसके झोले को छीन लिया था। जिसमे 44500 रुपया था। उक्त लूट करने मे झींझक निवासी मेंहदी हसन पुत्र सुलेमान द्वारा योजनाबद्ध तरीके से इन लोगो का साथ दिया जाता था एवं लूट करने मे मदद की जाती थी। अभियुक्त दीपू उर्फ दीपक, अमरीस उर्फ विपिन, सुरेश, बब्बन उर्फ सतीश द्वारा बताया कि दिनांक 4 दिसबंर 2019 को अपने सह अभियुक्तो बड़े उर्फ बडंका व पंकज जो भागने मे सफल है, के साथ मिलकर भारत सिंह पुत्र गोरे लाल निवासी सुजगवा थाना भोगनीपुर कानपुर देहात के साथ घटना की थी।

भारत सिंह स्टैट बैंक पुखराया से 51000 रुपया निकालकर रिलाइन्स पेट्रोल पम्प पुखराया कस्बे मे पेट्रोल डलाने के बाद खुले रुपये कराने के लिए गये। उसी दौरान मोटरसाइकिल से उनका झोला चोरी कर लिया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य कई घटनाए करना भी अभियुक्तों ने बताया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राकेश के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद कारतूस भी बरामद हुए है। साथ ही झींझक से लूटे गये 44500 रुपये में से रुपया 4500, भोगनीपुर से चोरी किए गये 51000 रुपयो मे से 10000 रुपया बरामद किए गये हैं। थानाध्यक्ष मंगलपुर ने बताया कि छह लुटेरों को जेल दिया गया है। वहीं फरार चार बदमाशों की तलाश जारी है।