
मोहल्ले के लोग जितना बिल देंगे, उसी हिसाब से मिलेगी बिजली
कानपुर। अब बिजली चोरों पर आम उपभोक्ताओं को ही नजर रखनी होगी, वरना इसका खामियाजा उन लोगों को भी भुगतना पड़ेगा जो बिना चोरी के उनती ही बिजली उपयोग करते हैं, जितनी का वे बिल देते हैं। ऐसे में बिजली चोरी रोकने की जिम्मेदारी उन पर भी आ पड़ी है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं और बिजली चोरी की अनदेखी करते हैं तो उन्हेंं कम बिजली मिलेगी।
ज्यादा बिलिंग पर ज्यादा बिजली
यूपीपीसीएल चेयरमैन आलोक कुमार ने ऐलान किया है कि जिन फीडर में ज्यादा बिलिंग होगी, वहां ज्यादा बिजली मिलेगी। यूपीपीसीएल चेयरमैन के सिग्नल के बाद केस्को इस व्यवस्था को लागू करने जा रहा है। इसकी कवायद भी होने लगी है। ऐसे में बिजली बिल जमा करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। उनको ज्यादा से ज्यादा बिजली दी जाएगी।
लाइन लॉस जितना ज्यादा, बिजली उतनी कम
बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए तय किया गया है कि सर्वाधिक लाइन लॉस वाले फीडरों को कम बिजली मिलेगी। जिन क्षेत्रों में ज्यादा बिजली चोरी और पैसा कम दिया जा रहा है, वहां बिजली की कटौती की जाएगी। केस्को पैसा एडवांस में देकर बिजली लेने के लिए भी तैयारी कर रहा है। इसके अलावा केस्को तीन माह के अंदर एनर्जी आडिट कराएगा।
एक-एक यूनिट का होगा हिसाब
इससे एक-एक यूनिट बिजली का हिसाब-किताब होगा। बिजली चोर भी चिन्हित होंगे। ऐसे उपभोक्तओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकेगी। एनर्जी आडिट तीन माह में कराकर केस्को को एक-एक यूनिट का हिसाब रखने की जिम्मेदारी दी गई है। जल्द ही बिजली चोरी व बिल न जमा करने वालों से ज्यादा बिजली पैसा जमा करने वालों को मिलेगी। इसका खाका तैयार किया जा रहा है।
शहर के २०० फीडर चोरी के लिए चिन्हित
केस्को ने शहर में २०० ऐसे फीडर चिन्हित किए हैं जहां लाइन लॉस 20 फीसदी से ज्यादा है। यानि यहां बिजली चोरी सबसे ज्यादा होती है। केस्को ने 54 फीडरों को छांटा है। ज्यादा बिजली चोरी किदवई नगर, आलूमंडी, जरीबचौकी, बिजलीघर, फूलबाग और हैरिसगंज इलाके में है।
Published on:
31 Jul 2019 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
