18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेसिक शिक्षा विभाग में अब फर्जी शिक्षकों पर गिरेगी गाज, तीन सदस्यीय समिति करेगी जांच, कुछ इस तरह होगी जांच

जांच समिति जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों के दस्तावेजों की गहनता से जांच करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
बेसिक शिक्षा विभाग में अब फर्जी शिक्षकों पर गिरेगी गाज, तीन सदस्यीय समिति करेगी जांच, कुछ इस तरह होगी जांच

बेसिक शिक्षा विभाग में अब फर्जी शिक्षकों पर गिरेगी गाज, तीन सदस्यीय समिति करेगी जांच, कुछ इस तरह होगी जांच

कानपुर देहात-प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नियुक्तियों को लेकर शासन इस समय बेहद गम्भीर है। इसके लिए सभी जिलों विभाग में नौकरी पाए लोगों के दस्तावेजों कि बारीकी से जांच करने के निर्देश जारी है। इसके चलते कानपुर देहात में भी एडीएम की अध्यक्षता में जिला स्तर की जांच समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति में एएसपी सहित बीएसए सम्मिलित होंगे। यह जांच समिति तीन सदस्यीय होगी। जांच समिति जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों के दस्तावेजों की गहनता से जांच करेगी। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर यह जांच समिति स्तर पर जांच कर यह पता लगाएगी कि कौन शिक्षक फर्जी है। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग फर्जी शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर अब कानपुर देहात जनपद में भी जांच समिति बनेगी, जो विभाग में तैनात शिक्षकों के दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर शासन को रिपोर्ट देगी। इसके लिए तीन सदस्यों की एक जांच समिति का गठन किया जाएगा जो बेसिक शिक्षा के मामले को देखेगी। इसमें जनपद के अपर जिला मजिस्ट्रेट अध्यक्ष बनाए जाएंगे। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी शामिल होंगे।

यह जांच समिति जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों की जांच करेंगे और जो भी रिपोर्ट होगी, उसे शासन को अवगत कराएंगे। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने इसके लिए आदेश जारी कर जल्द जांच शुरू करने की बात कही है। जांच में शैक्षिक दस्तावेज, पहचान पत्र समेत अन्य दस्तावेजों की जांच होगी। और जांच में शिक्षक के शैक्षिक दस्तावेजों से संबंधित विद्यालय व विश्वविद्यालय तक से पुष्टि कराई जाएगी। अब जल्द ही यह जांच समिति जनपद में बना दी जाएगी, जिससे फर्जी शिक्षकों की कलई खुलकर सामने आएगी।