
टोल देने का झंझट खत्म, टोल प्लाजा पर बगैर रुके निकलेंगे वाहन
कानपुर। लंबी दूरी का सफर करने वाले वाहन चालकों को अब टोल के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। एक दिसंबर से शुरू होने वाली नई सुविधा से अब वाहन चालकों को हाईवे पर पडऩे वाले टोल प्लाजा पर शुल्क चुकाने के लिए समय नहीं खराब करना पड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) कानपुर से गुजर रहे सभी हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर फास्ट टैग लेन बनाएगा। इससे जिन वाहनों में फास्ट टैग लगा होगा, वे टोल पर बिना रुके निकल सकेंगे।
बैंक खाते से कटेगा टोल
जिन वाहनों पर फास्ट टैग लगा होगा, उनका शुल्क वाहन पर लगे टैग के माध्यम से सीधे बैंक खाते से कट जाएगा। नियमित रूप से गुजरने वाले वाहनों के लिए फास्ट टैग लेना अनिवार्य कर दिया जाएगा। एनएचएआई अधिकारियों ने फास्ट टैग के प्रति जागरुकता और इसके फायदों की जानकारी देने के लिए ट्रांसपोर्टर और नियमित रूप से टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों से संपर्क शुरू कर दिया है।
कानपुर टोल प्लाजा पर सुविधा शुरू
एनएचएआई के महाप्रबंधक पुरुषोत्तम लाल चौधरी ने बताया कि कानपुर में भी चकेरी से प्रयागराज (एनएच-2) पर पडऩे वाले बड़ोरी (फतेहपुर) और कटोघन टोल प्लाजा पर अस्थायी फास्ट टैग की व्यवस्था की गई है। हाईवे चौड़ीकरण के बाद स्थायी फास्ट टैग लेन बनाई जाएगी। वर्तमान में सभी टोल प्लाजा पर आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक की ओर से बनाए गए काउंटरों के जरिए फास्ट टैग दिए जा रहे हैं। फास्ट टैग लेने वालों को दो फीसदी कैश बैक का भी ऑफर है। कम से कम 200 रुपये का फास्ट टैग लिया जा सकता है।
फास्ट टैग ऐसे करता काम
फास्ट टैग को वाहन की विंड स्क्रीन पर लगाया जाता है। टोल से गुजरने पर यहां लगी मशीनें फास्ट टैग को स्कैन कर लेती हैं और इससे जुड़े बैंक खाते से टोल शुल्क कट जाता है। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देश के सभी टोल प्लाजा को 2019 से फास्ट लेन्स घोषित किया है। मंत्रालय का यह निर्णय एक दिसंबर से सभी टोल पर लागू होगा। गैर फास्ट टैग वाहन चालकों के फास्ट टैग लेन से गुजरने पर दोहरा शुल्क वसूला जाता है।
कानपुर से जुड़े टोल प्लाजा
इटावा से कानपुर के बीच बारा जोड़ :18 लेन, अनंतराम (औरैया): ६ लेन, बारा से उरई के बीच उसाना :10 लेन, कानपुर से कबरई के बीच खन्ना और अलियापुर : 6-6 लेन, कानपुर से इलाहाबाद के बीच बड़ौरी और कटोघन: 2-2 लेन।
Published on:
10 Sept 2019 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
