18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी अंडर-23 क्रिकेट टीम में सिलेक्शन के लिए बाप बेटे ने खेला ऐसा खेल, पुलिस ने भेजा जेल

Kanpur news: कानपुर में एक पिता ने अपने बेटे को क्रिकेटर बनना के लिए ऐसा खेल रचा की नटवरलाल पिता के साथ दोनों बेटे भी जेल पहुंच गए। बेटा क्रिकेटर तो नहीं बन सका लेकिन पिता के बनाए गए षड्यंत्र में फंसकर मुलजिम जरूर बन गया।

less than 1 minute read
Google source verification
यूपी अंडर-23 क्रिकेट टीम में सिलेक्शन के लिए बाप बेटे खेला ऐसा खेल, पुलिस ने भेजा जेल

यूपी अंडर-23 क्रिकेट टीम में सिलेक्शन के लिए बाप बेटे खेला ऐसा खेल, पुलिस ने भेजा जेल

Kanpur news: कानपुर में एक पिता अपने बड़े बेटे को क्रिकेटर बनना चाहते था।बड़े बेटे के सपने को पूरा करने के लिए पिता नटवरलाल बन गया साथ में अपने छोटे बेटे को भी शामिल कर लिया।

नटवरलाल पिता अपने बड़े बेटे को क्रिकेटर तो नही बन पाया लेकिन गुनहगार जरूर बना दिया। जिसके चलते नटवरलाल पिता ने अपने साथ-साथ अपने दोनों बेटों को भी सलाखों के पीछे खड़ा कर दिया है।

बताते चलें कि बर्रा 2 निवासी अटल मिश्रा अपने बड़े बेटे ईशान मिश्रा उर्फ मानू को क्रिकेटर बनना चाहता था। जिसके चलते यूपी अंडर-23 में चयन करवाने के लिए एक षड्यंत्र रचा और उसने अपने छोटे बेटे अंश मिश्रा उर्फ चीनू को भी षड्यंत्र में शामिल कर लिया।

जिसके बाद अटल के द्वारा रचे गए षड्यंत्र के तहत छोटे बेटे अंश ने खुद को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार बताते हुए क्रिकेट टीम के चयनकर्ता को अनेको बार फोन व मैसेज किये और दबाव बनाना शुरू किया।

संदेह होने पर चयन करता हूं उन्हें पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले खुलासा करते हुए नटवरलाल पिता अटल मिश्रा, ईशान मिश्रा व अंश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

वही पूरे मामले को लेकर एसीपी नौबस्ता ने बताया कि यूपी क्रिकेट टीम में सेलेक्शन कराने के लिए प्रदेश के बड़े अधिकारी के नाम का दुरुपयोग कर षडयंत्र रच कर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना बर्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।