19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता ने भेजा निमंत्रण, कहा एश्वर्या नहीं हो जो फ्री का माल उड़ाओगे, करारा जवाब हो रहा वायरल

एक पिता ने कहा समारोह में व्यवहार लाना है जरूरी, फिर मिला ऐसा करारा जवाब कि बोलती हो गई बंद.

2 min read
Google source verification
Janayu Invitation

Janayu Invitation

कानपुर. विवाह समारोह, जन्मदिन में या ऐसे किसी जश्न में जब आपको कोई आमंत्रित करता है तो आपको बेहद खुशी होती है कि सामने वाले ने आपको दिल से खुशी में याद किया है और आप उसके लिए बेहद अजीज हैं। आप भी उसके शुभचिंतक के रूप में सच्चे मन से उसकी इस खुशी में शामिल होते हैं। और इज्जत के तौर पर उसे कोई उपहार भी देते हैं। नहीं भी देते होंगे तो सामने वाला इस बात से खुश हो जाता है कि आपने अपना कीमती समय निकालकर उनके समारोह में हाजिरी लगाई। उसके दिल में आपके लिए प्यार और इज्जत दोनों ही बढ़ जाती है। वो खुश, आप खुश और सभी खुश। लेकिन इसका दूसरा पहलू अगर देखें तो वह उतना ही हास्यपद है। जरा सोचिए, यदि कोई आपको आमंत्रित करने से पहले एक कंडीशन लगा दे तो? अगर न्यौता देने वाला आपसे कहे कि पार्टी में आना है, लेकिन खाली हाथ नहीं, 'हौक' कर व्यवहार देना है, तो आप इस पर क्या कहेंगे। शायद वहीं जो वायरल हो रहे एक ऑडियो में कहा गया है।

दरअसल एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें अन्नु अवस्थी नाम के एक शख्स अपने बेटे के जनेऊ (उपनयन संस्कार) के लिए लोगों को आमंत्रित कर रहा है। लेकिन बात इतनी सीधी नहीं है। अन्नू बड़ी चौड़ाई के साथ आमंत्रित होने वाले लोगों को चेतावनी देते हैं कि "यदि कोई खाली हाथ आया तो पिटवा दिया जाएगा"। वो कहते हैं, "आप कोई ऐश्वर्या राय थोडी़ हो, कि बिना व्यवहार (उपहार के तौर पर दिया हया उपहार या राशि) के आओगे और हम आवभगत करेंगे। वहीं आर्थिक रूप से मजबूत लोगों के लिए भी हमने खास इंतजाम या यूं कहें कि वीवीआईपी इंतजाम किया है।"

कानपुर से हो रहा वायरल ऑडियो गुस्सा दिलाने से ज्यादा आपको हंसाता है और यूपी में ऐसी मानसिकता रखने वालों लोगों की सोच पर आपको विचार करने पर मजबूर करता है। जरा सुनिए ये ऑडियो-














अवस्थी जी को जो कहना था वो तो कह चुके। इतने बेबाक निमंत्रण के लिए अब सामने वाला आखिर क्या बोलगा। आप सोचे इससे पहले निम्न ऑडियो भी सुन लें जिसमें उनके एक रिश्तेदार ने बातों-बातों में अवस्थी जी की ऐसा ढज्जियां उड़ाई हैं जिससे उनकी बोलती बंद होना लाजमी है और आपके चेहरा पर मुस्कान आना भी।














कानपुर में देखा जाता है ऐसा मंजर-

कोई खुल कर बोले या न बोले, लेकिन कानपुर समेत पड़ोसी शहरों में कुछ ऐसे ही धन के अहंकार में डूबे लोग हैं जो ऐसी मानसिकता रखते हैं। चाहे कोई भी समारोह क्यों न हों, अवस्थी जैसे लोग मेहमानों से किसी न किसी 'व्यवहार' की अपेक्षा जरूर करते हैं। वो रिश्तों को रूपयों से तौलते हैं। 350 रुपए की प्लेट अगर मेहमान खा रहा है तो कम से कम 300 रुपए के व्यवहार की वो उम्मीद करते हैं। सामने झूठी सी मुस्कान लिए रहते हैं, लेकिन बाद में व्यवहार देख कर ही उनको असली संतुष्टि होती है। यह ऑडिया कई मायनों में इस सच्चाई को दर्शाता है।