
रांची में गंगाजल पार्ट टू फिल्म का आगाज, बेटी को बचाने के पीएम से लगाएगा गुहार
कानपुर। रूपहले पर्दे पर 2003 में गंगाजल नाम की एक फिल्म आई थी, जो बिहार के बाबुबली साधू यादव और सुंदर यादव के आतंक पर केंद्रित थी। फिल्म में सुंदर यादव एक युवती से जबरन शादी का दबाव बनाता है और पूरा सिस्टम उसके इशारे पर काम करता है। कुछ इसी फिल्म की तर्ज पर रियल लाइफ पर एक घटना रांची के रातू रोड श्रीकृष्णनगर कॉलोनी निवासी गाबा चाय वाले के साथ हुई है। उसकी इकलौती बेटी के पीछे पड़ोस का दबंग पिछले 7 साल से जबरन शादी का दबाव बना रहा है। नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देता है। मजबूर पिता थाने में शिकायत करता है, पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती। पुलिस और दबंग से आहत होकर वह चुपचाप अपनी बेटी का रिश्ता तय कर देता है, जिसकी भनक दबंग को हो जाती है तो वह लड़के पक्षवालों के घर जाकर शादी तुड़वा देता है। बेटी को न्याय दिलाने के लिए चायवाले ने केतली छोड़ साइकिल का हैंडिल थाम रांची से दिल्ली की तरफ निकल पड़ता है। बुधवार की सुबह वह कानपुर के महाराजपुर थाने की सरहद पर आता है और अपनी पीढ़ा बयां करता है।
जबरन करना चाहता है शादी
समाज और पड़ोसियों से परेशान बेटी को न्याय दिलाने के लिए झारखंड की राजधानी रांची से दूसरी बार साइकिल यात्रा पर निकले किशोर कुमार गाबा बुधवार की सुबह कानपुर के महाराजपुर थाने में सुबह पहुंचे। रांची के रातू रोड के श्रीकृष्णनगर कॉलोनी निवासी गाबा चाय बेच कर परिवार चलाते हैं। किशोर कुमार ने बताया कि बेटी पढ़ने लिखने में अव्वल थी। वह कलेक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती थी। 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पड़ोस एक एक दबंग युवक ने मेधा से अश्लील हरकतें करता रहा और एक दिन प्यार का इजहार कर दिया। छात्रा ने उसी समय उसे पर्स से रूमाल निकाल राखी बांध भाई बना लिया, पर उसे यह रिश्ता कबूल नहीं हुआ। दबंग ने जबरन शादी का दबाव बनाया तो पिता ने बेटी की पढ़ाई छुड़वा दी और घर के अंदर से बाहर नहीं निकलनें दिया।
बेटी को जमकर पीटा
किशोर ने बताया कि दबंग 2011 में घर के अंदर घुस आया और बेटी को जमकर पीटा। पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन सबूतों के अभाव में वह कुछ माह के बाद जेल से बाहर आ गया और बेटी की फिर से परेशान करने लगा। गरीब पिता ने बेटी की रिश्ता तय कर दिया तो दबंग ने युवती के होने वाले पति को धमकी दे डाली और शादी तुड़वा दी। किशोर कहते हैं कि स्थानीय पुलिस-प्रशासन के अफसर एक राजनेता के दबाव में काम कर रहे हैं। किशोर ने कहा कि जब तक पीएम मोदी मामले को हाथ में नहीं लेते तब तक उसे न्याय नहीं मिल पाएगा। किशोर ने बताया वह अन्ना हजारे से भी मिल चुके हैं और अपनी दास्तां उन्हें बता चुके हैं।
आमिर से लगा चुका है फरियाद
पीड़ित पिता पहली बार सत्यमेव जयते कार्यक्रम के माध्यम से बेटी को न्याय दिलाने के लिए जनवरी 2017 में रांची से मुम्बई तक की यात्रा साइकिल से पूरी कर अभिनेता आमिर खान से मुलाकात की थी। आमिर खान से उसे इंसाफ दिलाए जाने का भरोसा दिया था। किशोर बताते हैं कि आमिर ने रांची के पुलिस अफसरों और वहां के सीएम से बात कर बेटी को इंसाफ के लिए कहा था, लेकिन दबंग की सपेदपोशों से गहरी यारी है और इसी के चलते उस पर कार्रवाई नहीं हुई। किशोर कहते हैं कि दबंग ने पूरे इलाके में ऐलान कर दिया है कि वह शादी करेगा तो मेरी बेटी से नही ंतो उसे दूसरे की भी नहीं होने देगा। जो भी मेरी बेटी से शादी करेगा उसे युवक इस दुनिया से उठा देगा। इसी के चलते बेटी से अब कोई विवाह करने को तैयार नहीं।
2015 में पीएम से लगाई थी गुहार
किशोर ने बताया कि वह 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर शिकायत की थी। पीएम ने वहां की सरकार को एक्शन लेने के लिए कहा था, लेकिन रांची की सत्ताधारी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। इसी से आजिज होकर किशोर इस बार फिर दिल्ली के लिए साइकिल यात्रा शुरू की है। अपनी यात्रा के पंद्रवे ं दिन कानपुर पहुंचे। साइकिल सवार गाबा का दुखड़ा सुन लोग भी मर्माहत हो गए। परेशानी से हार न मानने वाले गाबा ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद भी अगर न्याय नहीं मिला, तो यही कहूंगा कि बेटी बचाओ का नारा बंद कर दें या उसको पूरे परिवार के साथ स्वैच्छिक मौत की अनुमति दें। न्याय के लिए संघर्ष का संदेश देते हुए किशोर साईकल से आगे की यात्रा पर रवाना हो गए।
Published on:
13 Jun 2018 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
