
दो पक्षों के बीच मारपीट, बीच बचाव के लिए गई पुलिस पर भी हमला
पुलिस का भय लोगों को नहीं है। जिसका प्रमाण उस समय देखने को मिला जब एंटी स्क्वायर टीम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया। तो मारपीट कर रहे हैं लोगों ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया। उनसे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान चौकी प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए । पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पालिका स्टेडियम के अंदर का है।
पुलिस के साथ हुई मारपीट के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के दर्शन पुरवा निवासी विकास गुप्ता ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह दौड़ लगाने के लिए पालिका स्टेडियम गए थे पूर्णविराम जहां वह रोज प्रैक्टिस करने के लिए जाते हैं आज रविवार को पालिका स्टेडियम के अंदर वह प्रैक्टिस कर रहे थे इसी दौरान शिवम और पक्का से उसकी कहासुनी हो गई। उन्होंने बताया कि शिवम के साथ उसकी पुरानी रंजिश है। बातचीत के दौरान सीएम ने अपने अन्य साथियों को फोन करके बुला लिया। शिवम और उसके साथियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।
कर्नलगंज थाना क्षेत्र की घटना
एंटी स्क्वायड की टीम 20 सिविल ड्रेस मैं मौके पर थी। जो सादी वर्दी में घूम रहे थे। उन्होंने मारपीट कर रहे लोगों के बीच बीच बचाव किया इस दौरान हमलावरों ने एंटी स्क्वायर टीम सभी मारपीट करने लगे पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ईदगाह चौकी प्रभारी और उनकी टीम के साथ भी मारपीट करने लगे। मारपीट में चौकी प्रभारी सहित दो लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गाय सपाइयों का मेडिकल कराया है। उन्होंने बताया कि शिवम उर्फ बग्गा और यशराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
08 May 2022 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
