26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरेंद्र मैथानी ने मंत्री को दी खुशखबरी, कानपुर से दिल्ली के बीच हवाई यात्रा शुरू

3 जुलाई से शुरू हो रही हवाई यात्रा, कानपुर-दिल्ली की दूरी एक घंटे में होगी पूरी

3 min read
Google source verification
3 जुलाई से शुरू हो रही हवाई यात्रा, कानपुर-दिल्ली की दूरी एक घंटे में होगी पूरी

मैथानी ने मंत्री नकवी को दी खुशखबरी, कानपुर से दिल्ली के बीच हवाई यात्रा शुरू

कानपुर। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मंगलवार को कानपुर पहुंचे। यहां भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने गदा भेंद कर उनका स्वागत किया। मंत्री ने नगर अध्यक्ष से शहर के हालात पर चर्चा की और बंद मिलों के साथ ही एअरपोर्ट सहित कई मुद्दों पर चर्चा की । नगर अध्यक्ष ने मंत्री को बताया कि तीन जुलाई 2018 से स्पाइस जेट एयरलाइंस दिल्ली से कानपुर के बीच सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है. दिल्ली से कानपुर के बीच शुरू होने वाली इस फ्लाइट का परिचालन उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) स्कीम के तहत किया जाएगा। जुलाई से आप कानपुर महज एक घंटे में पहुंच जाएंगे। यह बात सुन मंत्री गदगद दिखे और कहा कि कांग्रेस, सपा व बसपा के चलते कानपुर धरातल पर चला गया, लेकिन जल्द ही इसके दिन बहुरेंगे। एशिया का यह शेर फिर से दहाड़ेगा। बंद मिलों की चिमनियों से ध्ुआं निकलेगा। यहा के डिफेंस कॉरीडोर से तैयार सामान विश्व में फिर नया आयाम लिखेंगे।
अन्य राज्यों के लिए भरेंगे प्लेन उड़ान
दिल्ली से कानपुर का सफर अब छह घंटे से सिमटकर सिर्फ एक घंटे का रह जाएगा। इसकी जानकारी भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने दी। नगर अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को हमने मंत्री नकवी को इसके बारे में जानकारी दी तो वह बहुत खुश हुए और कहा कि जल्द ही दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यों में कानपुर से हवाई यात्रा शुरू कराई जाएगी। वो खुद उड्यन मंत्री से इस पर बात करेंगे और 2019 से पहले कानपुर से देश ही नहीं विदेश के लिए यात्री हवाई सफर कर सकेंगे। नगर अध्यक्ष ने बताया कि स्पाइस जेट एयरलाइंस दिल्ली से कानपुर के बीच सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। दिल्ली से कानपुर के बीच शुरू होने वाली इस फ्लाइट का परिचालन उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) स्कीम के तहत किया जाएगा। दिल्ली से कानपुर के लिए पहली फ्लाइट 3 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी।
सातों दिन उड़ेंगे हवाई जहाज
नगर अध्यक्ष ने बताया कि यह उड़ान अब हफ्ते में सातों दिन होगी। कंपनी ने दिल्ली आने-जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। पहले दिन दिल्ली के लिए तीन हजार से ज्यादा यात्रियों ने टिकट की बुकिंग कराई है। मैथानी ने बताया कि हम चाहते हैं कि उड्यन मंत्री दिल्ली से इसी हवाई जहाज पर बैठकर कानपुर आएं। इसके लिए हम उन्हें फोन करेंगे। नगर अध्यक्ष ने जानकारी दी की अब केंद्र सरकार के कई मंत्री कानपुर का दौरा करेंगे। पहले सीधी उड़ान नहीं होने के चलते मंत्रियों के अलावा उद्योगपतियों को ट्रेन के अलावा निजी वाहन का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन 3 जुलाई के बाद दिल्ली से कानपुर के लिए हरदिन प्लेन उपलब्ध रहेंगे।
2017 में अंतिम उड़ान भरी थी
कानपुर के लोग कईबार स्थानीय नेताओं के अलावा केंद्र सरकार के मंत्रियों से दिल्ली सहित अन्य राज्यों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध कराए जाने की मांग करते आ रहे थे। इसी के चलते अब कानपुर के लोगों को उड्यन मंत्रालय ने नई सौगात दी है। सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि अहिरवां से 25 मई 2017 को एयर इंडिया ने दिल्ली की अंतिम उड़ान भरी थी। यह फ्लाइट एयरफोर्स की हवाई पट्टी की रीकार्पेटिंग के चलते बंद हुई थी। इसके बाद एयर इंडिया अपना सामान समेट ले गई। इसके बाद स्पाइसजेट विमान कंपनी ने रुचि दिखाई। कंपनी ने 78 सीटर विमान चलाने की तैयारी की। कंपनी प्रतिनिधियों, एयरपोर्ट, एयरफोर्स अफसरों और जिलाधिकारी की संयुक्त बैठकों के बाद 7 जून से फ्लाइट चलाने की तैयारी की गई। हफ्ते में 6 दिन फ्लाइट चलाई जानी थी लेकिन इसके बाद कंपनी ने फ्लाइट हफ्ते में सातों दिन चलाने के लिए एयरफोर्स अफसरों से बात की। इसी वजह से कंपनी ने 7 जून के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू नहीं की। अब सातों दिन फ्लाइट चलाने को हरी झंडी मिल गई है।
2313 रुपए होगा किराया
नगर अध्यक्ष ने बताया कि एयरलाइंस ने हमें किराए के बारे में जानकारी दी है। दिल्ली-कानपुर सेक्टर में तैनात किए गए विमान एफ-400 में कुल 78 सीटें होंगी, जिसमें कुछ सीटों को आरसीएस (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम) के तहत आरक्षित किया गया है। आरसीएस स्के तहत आरक्षित सीटों के लिए किराया 2313 रुपए निर्धारित किया गया है। मैथानी ने बताया कि हवाई यात्रा शुरू हो जाने से बाहर से आने वाले कंपनियों के सीओ को अब दिल्ली से सीधे कानपुर महज एक घंटे में पहुंच जाएंगे। मैथानी ने बताया कि अभी हवाई यात्रा की मोदी सरकार ने शुरूआत की है। जल्द ही शहर की बंद मिलों पर निर्णस सरकार लेगी। कांग्रेस के चलते लाल इमली के शुरू होने का पेंच फंसा है। पर हम लगातार कपड़ा मंत्रालय से संपर्क बनाए हुए हैं और उम्मीद करते हैं 2019 के पहले लाल इमली चालू हो जाए।