
स्टेशन पर तैनात फॉग सिग्नल मैन कोहरे में बनाएंगे आपकी रेलवे यात्रा सुरक्षित, जानिए कैसे
कानपुर। कोहरे के दौरान ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए रेलवे अधिकारियों ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है. यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे ने सभी बड़े व छोटे स्टेशनों पर फॉग सिग्नल मैन की तैनाती की है. इनकी जिम्मेदारी घने कोहरे के दौरान स्टॉप सिग्नल के 270 मीटर पहले ट्रैक के बगल में पटाखे रखना होगा, जिससे ट्रेन ड्राइवर अलर्ट हो जाएगा कि अगले कुछ मीटर पर उसे ट्रेन रोकना है और वह ट्रेन की गति को धीमी कर लेगा. इस बारे में एनसीआर सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि कानपुर, इलाहाबाद जैसे स्टेशनों पर चार व छोटे स्टेशनों में दो फॉग सिग्नल मैन की तैनाती की गई है.
ट्रेन का रफ्तार पर होगा नियंत्रण
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोहरे के दौरान ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 60 किमी प्रति घंटे रखी गई है. इसके साथ ही दो स्टेशनों के बीच में एक ही ट्रेन होगी. अगले स्टेशन से ट्रेन पास हो जाने के बाद ही पीछे वाले स्टेशन से दूसरी ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक कोहरे की वजह से रफ्तार धीमी होने से यात्रियों का सफर लंबा जरूर हो जाएगा, लेकिन साथ ही सुरक्षित भी होगा.
ऐसा होगा प्रयास
एनसीआर सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि कोहरे के दौरान यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के साथ ही ट्रेनों की लेटलतीफी में भी सुधार करने के प्रयास रेलवे कर रहा है. रेलवे ने ट्रेन के इंजन में फॉग पायलट असिस्टेंट सिस्टम लगाना शुरू कर दिया है, जोकि ट्रेन ड्राइवर को ट्रेन के अंदर की सिग्नल की जानकारी देगा. इससे ड्राइवर समय रहते ट्रेन की स्पीड को सिग्नल के मुताबिक नियंत्रण कर सकता है. आपको बता दें कि फॉग पास डिवाइस जीपीएस आधारित है, जोकि लोको पायलट को आने वाले सिग्नल की चेतावनी देता है.
ऐसा दिया गया आदेश
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोहरे के दौरान रेलवे क्रॉसिंग्स पर होने वाले हादसों की संख्या बढ़ जाती है. कारण होता है कि क्योंकि क्रॉसिंग बंद होने के बाद भी बैरियर के नीचे से क्रॉसिंग पार की जाती है. कोहरे में ट्रेन दूर से नहीं दिखाई देती है. लिहाजा व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ जाता है. इन घटनाओं से बचने के लिए रेलवे ने ड्राइवरों को क्रॉसिंग के पास लगातार हार्न बजाने का आदेश दिया है, जिससे क्रॉसिंग के पास खड़े लोगों को ट्रेन आने की जानकारी हो जाए.
Published on:
17 Dec 2018 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
