28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर में पहली बार सुपर ग्रेड ऑक्टेन-100 पेट्रोल की बिक्री शुरू, कीमत जानिए

-कानपुर सुपर प्रीमियम ग्रेड ऑक्टेन-100 पेट्रोल बिक्री शुरू,-भारत भी अमेरिका और जर्मनी जैसे देशों के समूह में सम्मिलित,-इंजन की दक्षता और ईंधन बचाने के लिए इसे किया गया तैयार,

2 min read
Google source verification
कानपुर में पहली बार सुपर ग्रेड ऑक्टेन-100 पेट्रोल की बिक्री शुरू, कीमत जानिए

कानपुर में पहली बार सुपर ग्रेड ऑक्टेन-100 पेट्रोल की बिक्री शुरू, कीमत जानिए

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. कानपुर में ऑक्टेन-100 पेट्रोल की बिक्री की शुरुवात करके भारत भी अमेरिका और जर्मनी जैसे देशों की सूची में शामिल हो गया है। दरअसल वाहनों के इंजन की क्षमता बढ़ाने एवं उसे अधिक गतिशील करने वाले दुनिया के सबसे अच्छे ग्रेड वाले सुपर प्रीमियम ऑक्टेन पेट्रोल की बिक्री कानपुर में शुरू हो गई है। मंगलवार को कानपुर के हर्ष नगर में इंजीनियर सर्विस स्टेशन में इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख उत्तीय भट्टाचार्य ने फीता काट शुभारंभ किया। ऑक्टेन-100 दुनिया का सबसे अच्छा ग्रेड वाला सुपर प्रीमियम पेट्रोल बताया जाता है।

कानपुर में इसकी शुरुवात 160 रुपए प्रति लीटर

भट्टाचार्य ने बताया कि भारत अब अमेरिका और जर्मनी जैसे देशों के उस समूह में शामिल हो चुका है, जहां ऑक्टेन-100 या इससे अधिक ग्रेड वाले पेट्रोल की बिक्री आम जनता के लिए होती है। ऑक्टेन-100 पेट्रोल अति आधुनिक उत्पाद है, जो इंजन को और अधिक गतिशील करने, उसकी क्षमता बढ़ाने और ईंधन बचाने के लिए तैयार किया गया है। इस तरह के प्रीमियम पेट्रोल की बिक्री करने वाली इंडियन ऑयल देश की पहली कंपनी है। कानपुर में इसकी शुरुआती कीमत 160 रुपये प्रति लीटर रखी गई है। भारत के साथ ही जर्मनी, यूएसए समेत छह देश ही इसका प्रयोग करते हैं। उत्पादन में लागत अधिक होने के चलते इसकी खपत कम होती है।

ऑक्टेन-100 पेट्रोल बिक्री में कानपुर यूपी का दूसरा शहर

दिल्ली, नोएडा के साथ ही अब यूपी में आगरा के बाद कानपुर दूसरा शहर होगा, जहां इसकी बिक्री शुरू हुई है। इसमें ग्राहकों के लिए एक स्कीम भी है। बताया कि 300 रुपये या इससे अधिक का एक्सपी-95 पेट्रोल लेने वाले ग्राहकों के लिए शहर के 26 पेट्रोल पंपों पर हर सप्ताह लकी ड्रा निकाला जाएगा। इसमें छह विजेता चुने जाएंगे। दो ग्राहकों में से प्रत्येक को 1000 रुपये के पेट्रोल के कूपन और चार ग्राहकों को 500 रुपये के कूपन दिए जाएंगे। यह अभियान एक जुलाई से मान्य होगा और 31 जुलाई तक चलेगा।