
11 जुलाई से दिल्लीl के लिए एक और फ्लाइट होगी शुरू
कानपुर। कानपुर से हवाई सेवा शुरू होने के बाद अब मंगलवार से दिल्ली-कानपुर के बीच शुरू हुई हवाई सेवा सफल होने के पूरे आसार बनने लगे हैं. इस क्रम में बताते चलें कि बुधवार को दिल्ली से आने और कानपुर से जाने वाले यात्रियों की संख्या भी ज्यादा रही.
सूत्रों के हवाले से मिली है खबर
ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो फ्लाइट 59 पैसेंजर्स को लेकर कानपुर पहुंची और 70 पैंसेजर्स को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई. वहीं कानपुर में फ्लाइट तय समय से 15 मिनट पहले लैंड हुई. मौसम साफ होने की वजह से तय समय पर फ्लाइट रवाना होने में सफल रही. दिल्ली से आई फ्लाइट में कई लोग ऐसे भी थे जो मंगलवार को कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.
वेबससाइट से बुक करा सकते टिकट
इसके अलावा कानपुर वासियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है. वो ये कि स्पाइसजेट के साथ ही अब लोग एयर ओडिशा की फ्लाइट से भी सफर कर पाएंगे. कपंनी की वेबसाइट में कानपुर से दिल्ली की फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है. वहीं एयर ओडिशा ने 11 जुलाई से फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है. इसके बाद अब यात्रियों को यहां से ये भी सुविधा मिल सकेगी. ये खबर सुनने के बाद यात्रियों में खुशी का माहौल है. वैसे अभी इस क्रम में और भी योजनाओं के शुरू करने की उम्मींद है.
ऐसी होगी टिकट
सिर्फ यही नहीं, कंपनी की वेबसाइट पर लोग टिकट भी बुक कर सकते हैं. यहां बताना जरूरी होगा कि एयर ओडिशा की फ्लाइट कानपुर से सुबह 9.50 बजे रवाना होगी. फिलहाल टिकट के बारे में बताया गया है कि 2,880 रुपये में टिकट बुक की जा सकती है. वहीं बुधवार को स्पाइसजेट की फ्लाइट से जाने वाले लोगों में अपने ही शहर में बड़ी सुविधा के शुरू होने की एक बड़ी खुशी देखने को मिली.
Published on:
05 Jul 2018 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
