27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur News: मां-पापा मैंने विशाल से सच्चा प्यार किया था… लिखकर युवती ने लगा ली फांसी, होटल में मिलीं शराब की बोतलें

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवती ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। होटल के कमरे में युवती द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मिला है। इसके अलावा शराब की बोतलें और एक ब्लेड भी मिला है।

2 min read
Google source verification
Girl commits suicide hanging in Kanpur hotel

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवती ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। होटल के कमरे में युवती द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मिला है। इसके अलावा शराब की बोतलें और एक ब्लेड भी मिला है। शुक्लागंज में दो दिन पहले प्रेमी की आत्महत्या से आहत प्रेमिका ने भी रविवार को एक होटल के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट, देसी शराब की शीशी व ब्लेड मिला है।

मां-पापा मुझे माफ कर देना, मैं झूठ बोलकर घर से निकली
होटल में मिले सुसाइड नोट में युवती ने लिखा है "मां-पापा मुझे माफ कर देना, मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन सकी। रोना मत, मैं आपको झूठ बोलकर घर से निकली हूं। मैं उसके बिना नहीं जी सकती, उसके जैसा मुझे पूरी दुनिया में कोई नहीं मिलेगा। मेरे पति को उसकी मां खा गई, मैंने अपनी मर्जी से खुदकुशी की है।

यह भी पढ़ें: अगले 24 से 36 घंटे तक यूपी के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

किसी के दबाव में आकर नहीं की, मैं जा रही हूं अपने विशाल के पास।" आगे लिखा है "मैंने विशाल से सच्चा प्यार किया था, शादी भी की और उसके पास जा रहीं हूं।"

सुबह दस बजे बुक कराया था होटल में कमरा
पुलिस के अनुसार बाएं हाथ की नस में चोट थी। आशंका है कि सुसाइड के लिए ब्लेड से नस काटने का प्रयास किया होगा। वहीं, होटल मैनेजर का कहना है कि युवती सुबह दस बजे आई और किसी गेस्ट के आने की बात कहकर कमरा पांच सौ रुपये में बुक कराया था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मानसी के परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

पुलिस के मुताबिक कानपुर के मोहल्ला अंबिकापुरम निवासी रमेश चंद्र की पुत्री मानसी (27) उन्नाव स्थित एक फाइनेंस बैंक में लोन डिपार्टमेंट में काम करती थी। रविवार को उसका शव पोनीरोड पर गुप्ता मार्केट के पास एक होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला।

यह भी पढ़ें: मैनपुरी में सुहागरात के बाद दूल्हे की मौत, दूल्हन को इस हाल में देख उड़ गए परिजनों के होश

होटल के मैनेजर करुणा शंकर शुक्ला की सूचना पर पुलिस पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव कब्जे में लिया। कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि होटल में दी गई आईडी के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई।

शादी करने को तैयार थे युवती के माता-पिता
पिता रमेश चंद्र ने बताया कि मानसी की डेढ़ साल पहले नीट परीक्षा के दौरान गोविंदनगर निवासी विशाल दुबे से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। उन्होंने बताया कि वह बेटी की शादी विशाल से करने को तैयार थे, लेकिन विशाल के परिवार वाले तैयार नहीं थे।

यह भी पढ़ें: यूपी में भगवा आंधी, लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाया बसपा ने, क्या सपा देगी अंडा?

इसकी वजह से विशाल ने 12 मई को घर में फंदा लगाकर जान दे दी थी। मानसी रविवार को विशाल का चेहरा आखिरी बार देखने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद उन्हें उसकी मौत की सूचना मिली।