25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग लड़की की संदिग्ध हुई मौत, पिता ने छेड़छाड़ के आरोपियों पर लगाया हत्या का आरोप

पिता का आरोप है कि छेड़छाड़ के आरोपियों ने ही बच्ची की ह्त्या कर डाली है। वहीं अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं।

2 min read
Google source verification
नाबालिग लड़की की संदिग्ध हुई मौत, पिता ने छेड़छाड़ के आरोपियों पर लगाया हत्या का आरोप

नाबालिग लड़की की संदिग्ध हुई मौत, पिता ने छेड़छाड़ के आरोपियों पर लगाया हत्या का आरोप

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात. महिलाओ और बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों को लेकर भले ही यूपी सीएम योगी हमेशा पुलिस को कड़े निर्देश जारी करते रहते है, लेकिन पुलिस नाबालिग बच्चियों तक से होने वाले अपराधों को टरकाने में लगी रहती है। ताजा मामला कानपुर देहात पुलिस का सामने आया है। कानपुर देहात में पुलिस की लापरवाही से एक छेड़छाड़ पीड़ित नाबालिग छात्रा की संदिग्ध मौत हो गई। नाबालिग का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पिता का आरोप है कि छेड़छाड़ के आरोपियों ने ही बच्ची की ह्त्या कर डाली है। वहीं अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं।

जनपद कानपुर देहात के राजपुर इलाके में देर रात्रि छेड़छाड़ पीड़ित 14 वर्षीय नाबालिग दलित छात्रा का शव उसके घर में फांसी से लटकता मिला। हैरानी इस बात की है कि उस समय उसका पिता राजपुर थाने में बेटी से छेड़खानी करने वाले पड़ोसी लड़को के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की एफआईआर लिखाने राजपुर थाने में मौजूद था, लेकिन पुलिस ने उसकी एफआईआर लिखने की जगह थाने से भगा दिया था। पिता का आरोप है मेरी लड़की को राधेश्याम के लड़के छेड़ते थे। मैंने शिकायत की तो सबने मिलकर मेरी बेटी और पत्नी को जमकर मारा पीटा था। जिसकी शिकायत करने वह राजपुर थाने गया था। जहां से उसकी अनसुनी कर भगा दिया गया। जब देर रात्रि वह लौट कर घर आया तो बेटी फंदे पर लटकी थी। आरोप है कि उसको आरोपियों ने मारकर टांग दिया।

परिजनों के मुताबिक पहले लड़की के साथ छेड़खानी और मारपीट की शिकायत जिस पुलिस ने नहीं लिखी थी। उसकी मौत की सूचना मिलते ही उसी पुलिस ने रात में एफआईआर लिख ली और एक को गिरफ्तार भी कर लिया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया का कहना है परिजनों ने पडोसी और उसके लड़के पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उसकी एफआईआर लिखकर कार्यवाही की जा रही है। एक लड़के को हिरासत में लिया गया हैै। शेष की तलाश की जा रही हैै।