1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर के बंद मदरसे में मिला 8 साल की बच्ची का कंकाल, इलाके में मचा हड़कंप

Kanpur News: कानपुर में बंद मदरसे से आठ साल के बच्चे का कंकाल मिला है। कोविड के बाद से ये मदरसा लगातार चार साल से बंद है। दो साल पहले इसके संचालक का भी निधन हो गया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में चार साल से बंद पड़े मदरसे में एक आठ साल के बच्चे का कंकाल मिला है। यह मदरसा कोविड के बाद से लगातार बंद था। दो वर्ष पहले इसके संचालक का भी निधन हो चुका है। ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि पिछले चार साल में कितने बच्चे गायब हुए हैं जिनके बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका।

मदरसे में मिला कंकाल 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जाजमऊ थाना क्षेत्र के पोखरपुर फार्म के पास बेकनगंज में रहने वाले शब्बीर अहमद का दो मंजिला मकान हैं। इस मकान में नई सड़क में रहने वाले शब्बीर अहमद के दामाद परवेज अख्तर कादरिया उलूम नाम से मदरसा चला रहे थे। मदरसे में 70 से अधिक बच्चे पढ़ने आते थे। लेकिन कोरोना काल के समय लॉकडाउन लगने के बाद मदरसा बंद हो गया। दो साल बाद कैंसर से जूझ रहे संचालक की मौत हो गई। बुधवार दोपहर केडीए कॉलोनी में रहने वाले परवेज के भांजे अनस को लोगों ने जानकारी दी कि मदरसे के गेट का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद अनस पड़ोसियों के साथ अंदर गया। वहां का नजारा देख वह भौचक्का रह गया।

यह भी पढ़ें: गोली चलाओ-गोली चलाओ...' वाले वीडियो पर कमिश्नर ने दी सफाई, बोले- सिर्फ डराने को कहा था मारने को नहीं

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसीपी अजय त्रिवेदी और जाजमऊ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्चे की हत्या मदरसे में बंद होने के कारण हुई थी या किसी और वजह से। फिलहाल जाजमऊ थाने की पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।