26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nikay Chunav: प्रमिला पांडे को टिकट देकर भाजपा ने सतीश महाना का बढ़ाया कद, ब्राह्मण वोटरों पर पार्टी की नजर

Nikay Chunav: प्रमिला पांडे को टिकट देने के पीछे जानकार कह रहे हैं कि वह पार्टी की साधारण कार्यकर्ता से महापौर पद तक पहुंची हैं।

2 min read
Google source verification
giving-ticket-pramila-pandey-nikay-chunav-bjp-increased-stature-satish

कानपुर की वर्तमान मेयर प्रमिला पांडे

प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने लगभग अपने सारे मेयरों का टिकट काट दिया है। लेकिन कुछ ऐसे मेयर भी है जिन्हें पार्टी ने दोबारा मौका दिया है। इनमें से एक है कानपुर नगर निगम की मेयर प्रमिला पांडे। पार्टी ने न सिर्फ उन्हें टिकट दिया बल्की एक तीर से कई निशाना भी साधा है।

भाजपा ने प्रमिला पांडे को दिया टिकट
भाजपा ने निकाय चुनाव में कानपुर की वर्तमान मेयर प्रमिला पांडे को फिर से टिकट दिया है। पांडे ऐसी इकलौती मेयर है जिसे पार्टी ने सरला सिंह के बाद दोबारा मौका दिया। पांडे के बारे में कहा जाता है कि वह विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के खेमे से आती हैं।

उनकी दावेदारी को लेकर सतीश महाना भी सहमत नजर आ रहे थे। इसके अलावा ब्राह्मण चेहरे के रूप में भी उनकी पहचान है। बता दें कि कांग्रेस और सपा ने भी ब्राह्मण चेहरों को ही टिकट दिया है।

भाजपा ने एक तीर से कई निशाना साधा
इस बार निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए पार्टी के कई बड़े नेता अपने परिवार के लिए टिकट मांग रहे थे। पांडे को टिकट देने के पीछे जानकार यही कह रहे हैं कि वह पार्टी की साधारण कार्यकर्ता से महापौर पद तक पहुंची हैं।

उनके दोबारा टिकट के पीछे किसी तरह का विरोध भी नहीं दिख रहा था. इसके अलावा, कानपुर में ब्राह्मण वोट बैंक की भूमिका को देखते हुए भी नेतृत्व को प्रमिला पांडेय ही उपयुक्त लगीं। इस तरह भाजपा ने एक तीर से कई निशाना साधा है।

सतीश महाना की बढ़ी अहमीयत
वर्तमान मेयर को फिर से टिकट मिलने में महाना की भूमिका बताई जा रही है। 2017 में भी जब पहली बार प्रमिला को टिकट मिला था तब भी इसी तरह सतीश महाना का नाम सामने आया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि भाजपा में महाना का कद और बढ़ा है। बता दें कि प्रमिला महाना खेमे की नेता मानी जाती है।