24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Rate Today: कानपुर में जानें सोना और चांदी के आज के भाव, चांदी फिर चमकी

Gold Price Gold Rate Today in Kanpur अक्टूबर माह के शुरू होते ही सोना चांदी भाव में बदलाव जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gold Rate Today:  कानपुर में जानें सोना और चांदी के आज के भाव, चांदी फिर चमकी

Gold Rate Today: कानपुर में जानें सोना और चांदी के आज के भाव, चांदी फिर चमकी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. Gold Price आज 4 अक्टूबर को कानपुर सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Rate) में गिरावट रही तो चांदी (Silver Rate) के रेट में बढ़ोतरी हुई है। आज कानपुर में सोने का भाव (Gold Rate Today) 47,380 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है। जबकि 3 अक्टूबर को भाव 47,420 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह आज सोने के भाव (Gold Rate in Kanpur) में 40 रुपए की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं आज चांदी का भाव (Chandi Rate in Kanpur) 61,990 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही है। जबकि कल चांदी का भाव 61,030 रुपये प्रति किलोग्राम का था। इस तरह चांदी भाव में 960 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है।

अक्टूबर माह के शुरू होते ही सोना चांदी भाव में बदलाव जारी है। भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के अंतर्गत गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें। हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जिनता आभूषण पर लिखा है। क्योंकि हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है। हॉलमार्किंग खरीदारों को सोना की असली-नकली पहचान करने में मदद करके उनके हितों की रक्षा करती है।