scriptGold Rate Today: सोने के भाव में बदलाव तो चांदी रही स्थिर, जानें आज के रेट | gold price gold rate today in kanpur | Patrika News
कानपुर

Gold Rate Today: सोने के भाव में बदलाव तो चांदी रही स्थिर, जानें आज के रेट

Gold Price Gold Rate in Kanpur कानपुर में आज सोने की कीमत में मामूली वृद्धि तो चांदी का भाव स्थिर रहा है।

कानपुरOct 19, 2021 / 10:23 am

Arvind Kumar Verma

Gold Rate Today: सोने के भाव में बदलाव तो चांदी रही स्थिर, जानें आज के रेट

Gold Rate Today: सोने के भाव में बदलाव तो चांदी रही स्थिर, जानें आज के रेट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. Gold Price सर्राफा बाजार कानपुर में आज सोने की कीमत में मामूली वृद्धि तो चांदी का भाव स्थिर रहा। आज सोने का भाव (Gold Rate Today) 48,410 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। जबकि कल सोना (Gold Rate) 48,330 रुपए प्रति दस ग्राम रहा था। कल के मुकाबले आज सोना (Gold Rate in Kanpur) 80 रुपए की वृद्धि के साथ दर्ज किया गया। वहीं आज चांदी का भाव (Silver Rate) 64,770 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। जबकि कल 18 अक्टूबर को भी चांदी (Chandi Rate) इसी कीमत पर रही। इस तरह चांदी का भाव (Silver Rate Today) स्थिर रहा है। कानपुर में 22 कैरेटे सोने का भाव 44,376 रुपये प्रति दस ग्राम है।
अक्टूबर माह में भी सोना चांदी के भाव में लगातार परिवर्तन जारी रहा है। हालांकि आज सोने में मामूली वृद्धि हुई है। सोने में निवेश करने के वजह से बदलाव होता रहता है। बीआईएस गहने खरीदने के लिए ग्राहकों को सलाह देता है। सर्राफा बाजार में गहने खरीदते समय ग्राहक हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें। हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जिनता आभूषण पर लिखा गया है। हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो