
Gold Rate Today: कानपुर में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट, ये रहे आज के भाव
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. Gold Rate Today- सर्राफा बाजार में सोने (Gold Rate) और चांदी (Silver Rate) खरीददारी को लेकर ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। गुरुवार को सोना 48180 रुपए के बाद शुक्रवार को सोने की कीमत में गिरावट रही। आज कानपुर में सोना के भाव में 80 रुपये की गिरावट (Gold Rate Today) हुई है। जिसके बाद आज सोना 48,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। जबकि 2 सितंबर को सोने का भाव 48,180 रुपये पर बंद हुआ था।
वहीं आसमान छू रही चांदी 230 रुपये गिरकर 230 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Rate Toady) पर बोली गई। पिछला बंद भाव 65,080 रुपये प्रति किलोग्राम का था। कानपुर यूपी में व्यापार का केंद्र माना जाता है। हालांकि सर्राफा बाजार की बात करें तो 22 कैरेट और 24 कैरेट के खरा सोना का भाव बड़े बाजारों के स्तर पर आंका जाता है। मगर गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें। हॉलमार्किंग से सोने की असली नकली की पहचान करने में मदद मिलती है।
Published on:
03 Sept 2021 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
