24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर

यूपी में बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े चार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, देखें वीडियो

थाना प्रभारी मंजीत दयाल ने बताया कि घटना की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा...

Google source verification

कानपुर देहात. रसूलाबाद थाना क्षेत्र के कहिंजरी में बेखौफ बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते सरेराह एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह वहीं गिर गया। घटना को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश मौके से फरार हो गये। राहगीरों ने तड़पते युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद में भर्ती कराया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे हैलट अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की पूछताछ की।

औरैया जनपद के थाना अजीतमल ग्राम सिगना पट्टा निवासी बदन सिंह (35) अपने दानी निवादा में मामा हरीश चंद के नाती बबलू के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने बाइक से आ रहा था। रसूलाबाद के अंगदपुर- दानी निवादा गांव के बीच दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उसे घेरकर तमंचे से फायर कर दिया। बदन सिंह के अनुसार, फायर में एक गोली मिस हो गई, जबकि दूसरी उसके बांए पैर के घुटने में लगी।

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मनजीत दयाल सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बदन सिंह ने पुलिस से शिकायत करते हुए सिगनापट्टा निवासी पंकज, संतोष उर्फ बिच्छी, सुनील व एक अन्य पर आरोप लगाया है।

पुलिस का बयान
पुलिस के अनुसार घायल नशे में प्रतीत हो रहा था। घटना पुरानी रंजिश या फिर नशेबाजी के विवाद में होने की लगती है। सीएचसी में डॉ. अजीत वर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को एलएलआर अस्पताल हैलट रेफर कर दिया। थाना प्रभारी मंजीत दयाल ने बताया कि घटना की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। छानबीन में वास्तविक कारण सामने आएगा।