10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

UP News: पीयूष जैन पर सरकार ने लगाया 60 लाख का जुर्माना, छापेमारी में मिला था 193 करोड़ कैश और 23 किलो सोना

UP News: इत्र कारोबारी के घर और फैक्ट्री से मिले 23 किलो सोने की मार्केट वैल्यू करीब 11 करोड़ 37 लाख 35 हजार है। सोने के टैक्स चोरी को लेकर कस्टम विभाग की तरफ से पीयूष जैन पर 60 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
 Government imposed a fine of 60 lakhs on Piyush Jain

पीयूष जैन के ठिकानों पर हुई छापेमारी में बरामद कैश और सोना

कानपुर के आनंदपुरी में रहने वाले इत्र व्यापारी पीयूष जैन के फैक्ट्री और घर पर दो साल पहले छापेमारी हुई थी। इस छापेमारी में टीम को 193 करोड़ रुपए कैश और 23 किलो सोना मिला था। उस वक्त इस छापेमारी को लेकर उस वक्त प्रदेश में जमकर राजनीति हुई थी। समाजवादी पार्टी ने इसे सरकार और भारतीय जनता पार्टी के साथ पीयूष जैन का साठ-गांठ बताया था। लेकिन हम आपको यह सब आज क्यों बता रहे हैं? इसके पीछे कारण है कि अब इस मामले में बड़ा अपडेट आया है।

पीयूष के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
आपको बता दें कि दिसंबर 2021 में कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर व कन्नौज स्थित ठिकानों पर की गई छापेमारी हुई थी। छापेमारी में देश की सबसे बड़ी बरामदगी हुई थी। पीयूष जैन के घर पर छापेमारी में अहमदाबाद की डीजीजीआई की टीम को 197 करोड़ कैश, 600 किलो चंदन का तेल और 23 किलो सोना मिला था।

कैश और सोने का क्या हुआ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीयूष के घर से मिले 193 करोड़ रुपए को देखकर अधिकारी चौंक गए थे। जैन के पास से बरामद हुए कैश को भारत सरकार के नाम एफडी करवा दिया गया था। वहीं, सोने को कस्टम विभाग ने जब्त कर भारत सरकार के खजाने में जमा करा दिया था।

पीयूष पर लगा 60 लाख का जुर्माना
इत्र कारोबारी के घर और फैक्ट्री से मिले 23 किलो सोने की मार्केट वैल्यू करीब 11 करोड़ 37 लाख 35 हजार है। सोने के टैक्स चोरी को लेकर कस्टम विभाग की तरफ से पीयूष जैन पर 60 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। इसमें 30 लाख रुपए का जुर्माना पीयूष जैन पर जबकि 30 लाख रुपये का जुर्माना उनकी कंपनी पर लगाया गया है।