
Governor big statement
कानपुर। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक सोमवार को चौबेपुर पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा-गाय बचाओ महासम्मेलन का उद्घाटन कर कई लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि निकाय चुनाव के वक्त ईवीएम की शिकायतें मिली हैं जो बहुत चिंताजनक हैं। हमने पूरे प्रकरण पर राज्य निर्वाचन आयुक्त से बात कर जांच कराए जाने को कहा है। आयुक्त ने एक टीम गबित कर जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है। रिपोर्ट आने के बाद अगर कहीं भी गड़बड़ी की बात सामने आती है कानूनी कार्यवायी की जाएगी। राज्यपाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गंगा को बचाने के जिए हमसब को आगे आना होगा। गंगा के जल में गंदगी नहीं डालनी होगी। साथ ही ज्यादा से ज्यादा गायें पालें और दूध के जरिए पैसा कमाएं।
सरकार के साथ आप भी आगे आएं
शिवराजपुर स्थित गोशाला में यूपी के राज्यपाल रामनाईक पहुंचे। उन्होंने गाय-गंगा को बचाने के लिए लोगों को संबाधित किया। राज्यपाल ने कहा कि इंसान अपने फाएदे के लिए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर रहा है, जो बहुत खतरनाक है। हमें ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपड़ करना चाहिए। गंगा के आसपस गंदगी रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। बिना आपके सहयोग के सरकारें गंगा को साफ नहीं कर सकती है। राज्यपाल ने निकाय चुनाव में ईवीएम को लेकर आ रही शिकायतों पर चिंता जताई है । गर्वनर ने कहा कि इस मसले पर उनकी राज्य निर्वाचन आयुक्त बात हुई है और उन्होंने कहा है ईवीएम से जुड़ी शिकायतों की होगी जांच,अगर गड़बड़ी या घोटाले की बात सामने आई तो कानूनी कार्रवाई होगी।
दो चुनाव में भी आई थी शिकायतें
राज्यपाल ने कहा कि पहले लोकसभा और फिर विधानसभा में भी ऐसी शिकायतें आयीं थीं,लेकिन कोई सिद्ध नही कर सका। मैंने कल निर्वाचन आयुक्त से कहा हर शिकायत की जांच करें और जांच रिपोर्ट की कॉपी मुझे भी सौंपे। कानपुर में ईवीएम की गड़बड़ी की शिकायत हमें अखबार के जरिए मालूम हुई थी। हमने जिला प्रशासन से इस पर बात की कर पूरे मामले की जांच कराए जाने को कहा था। राज्यपाल ने कहा कि अगर ईवीएम में खराबी की बात सामने निकल कर आती है तो ये लोकचंत्र के लिए आघात होगा। हमें अपने लोकतंत्र और चुनाव प्रणाली पर गर्व है।
अधिकारियों को करेंगे सम्मानित
राज्यपाल ने कहा कि पांच नगर निगम और पांच नगर पंचायत जहां सर्वाधिक मतदान होगा, उस जिले के अधिकारियों को लखनऊ में बुलाकर सम्मानित करूंगा। पहले और दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत ठीक-ठाक रहा। शहरों में जहां मतदान प्रतिशत कम रहा तो ग्रामीण इलाकों में मत बड़ी संख्या में पढ़े। चुनाव आयोग को मतदान को बढ़ाने के लिए जगरूकता कार्यक्रम चलाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि पढ़े-लिखे लोग आज भी मतदान करने से कतराते हैं जो गलत है। इस तबके को भी घर से मतदान क्रेंद्र पहुंचना होगा और लोकतंत्र के पर्व में अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए।
Published on:
27 Nov 2017 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
