29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश-विदेश में ख्याति प्राप्त जादूगर ‘शहंशाह ए जादू’ ओपी शर्मा का निधन, ‘भूत बंगला’ में करते थे निवास

कानपुर के 'भूत बंगला' में निवास करने वाले मायानगरी के महान जादूगर ओपी शर्मा की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। शनिवार देर रात उन्होंने प्राइवेट नर्सिंग होम में अंतिम सांस लिया। देश विदेश में जादू सो से नाम कमाने वाले ओपी शर्मा को 'शहंशाह ए जादू' की महान उपाधि भी दी गई थी। ओपी शर्मा के निधन के बाद उनके चाहने वालों में शोक छा गया।

2 min read
Google source verification
देश-विदेश में ख्याति प्राप्त जादूगर 'शहंशाह ए जादू' ओपी शर्मा का निधन, 'भूत बंगला' में करते थे निवास

देश-विदेश में ख्याति प्राप्त जादूगर 'शहंशाह ए जादू' ओपी शर्मा का निधन, 'भूत बंगला' में करते थे निवास

महान जादूगर ओपी शर्मा का निधन हो गया जो मूलतः बलिया के रहने वाले थे और वर्तमान में बर्रा 2 में स्थित अपने आवास पर रहते थे। उनका निधन निजी नर्सिंग होम में हुआ है। जो गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। शनिवार देर रात हुई मौत से परिवारी जनों में मातम छा गया। उनके आवास को भूत बंगले के नाम से जाना जाता था और ओपी शर्मा मायानगरी के बड़े जादूगर कह जाते थे। ओपी शर्मा के पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका मछला बेटा जूनियर ऑफिस शर्मा के नाम से जाने जाते है। ओपी शर्मा के मौत के समय हुआ मेरठ में शो कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही वह कानपुर के लिए निकल गये।

देश विदेश में अपने जादू के शो का लोहा मनवा चुके जादूगर ओपी शर्मा का बड़ा नाम है देश विदेश में उनकी काफी डिमांड होती थी जिनका पहला शो मुंबई में हुआ था उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इंडियन मैजिक मीडिया सर्कल ने "नेशनल मैजिक अवार्ड 2001" से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्हें "शहंशाह ए जादू" की उपाधि भी दी गई। ओपी शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक छोटी बेटी है। जो अमेरिका में रह रही है। इसके अतिरिक्त तीन बेटे हैं। मझला बेटा सत्य प्रकाश शर्मा जूनियर ओपी शर्मा के नाम से उनकी कला को जीवित रखे हैं। मृत्यु के समय भी ओपी शर्मा जूनियर मेरठ में अपना कार्यक्रम रहे दे रहे थे।

2018 से नहीं किया कोई शो

उम्र के साथ शरीर भी कमजोर होता चला गया और 2018 के बाद उन्होंने कोई शो नहीं किया। उन्हें गुर्दे की बीमारी थी। जिन्होंने शनिवार देर रात कल्याणपुर के प्राइवेट नर्सिंग होम में अंतिम सांस ली। ओपी शर्मा राजनीति में भी हाथ आजमा चुके हैं। इन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोविंद नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। बर्रा-2 में उन्होंने अपने लिए एक घर बनवाया। जिसका नाम भी अपने जादू के क्षेत्र से जुड़े नाम से रखा और नाम दिया 'भूत बंगला'। ओपी शर्मा के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले जादू में रंग बिरंगी लाइटों का आकर्षक समावेश होता था। जिन्होंने अपने भाई देवता नंद शर्मा से जादू सीखी। समय के साथ आधुनिकता का समावेश करते हुए माया नगरी के बादशाह बन गए।