
हमीरपुर रोड से जुड़ेगा दिल्ली-इलाहाबाद हाईवे
कानपुर। कानपुर सागर हाईवे से सीधे दिल्ली जाने के लिए रास्ता अब आसान हो जाएगा। सब कुछ ठीकठाक रहा तो ११ किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने शासन को ३५ करोड़ का प्रोजेक्ट भेज दिया है। शासन से मंजूरी मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। इस बाईपास के निर्माण से हमीरपुर से आने वाले ट्रक इसी रास्ते से शहर में आए बिना ही सीधे सचेंडी के आगे भाऊपुर से एनएच-२ पर पहुंच जाएंगे।
बाईपास का रास्ता
पीडब्ल्यूडी के नए प्रोजेक्ट में बाईपास का जो रास्ता प्रस्तावित किया गया है उसमें रमईपुर से बाईपास शुरू होकर कैंधा, धरमंगतपुर, सचेंडी होते हुए भाऊपुर से एनएच-२ पर निकलेगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। इससे शहर में ट्रकों के चलते होने वाले जाम से भी निजात मिलेगी, क्योंकि इन ट्रकों को शहर में आने की जरूरत नहीं होगी।
शहर में दबाव होगा कम
अधिशासी अभियंता एस के सिंह ने बताया कि इसके बनने से शहर में वाहनों का दबाव तीस फीसदी कम हो जाएगा। हमीरपुर से आने वाले मौरंग और गिट्टी लदे ट्रक शहर में ना आकर सीधे दिल्ली की ओर चले जाएंगे। कानपुर देहात वाले ट्रक भी इसी रास्ते पर चलेेंगे। शहर में उनका एक घंटा बचेगा।
२३.४५ किलोमीटर लंबा बाईपास
हमीरपुर रोड को दिल्ली-इलाहाबाद हाईवे से जोडऩे के लिए बाईपास २३.४५ किलोमीटर लंबा होगा। इससे दोनों हाईवे पर वाहनों को ११ किलोमीटर अतिरिक्त तय नहीं करना पड़ेगा। लोकनिर्माण विभाग के मुताबिक एनएच-२ के वाहनों को अगर घाटमपुर, हमीरपुर या सागर जाना है तो इसी बाईपास से सीधे रमईपुर पर निकल जाएंगे। जिसके लिए अभी उन्हें नौबस्ता से हमीरपुर रोड पकडऩा पड़ता है।
हादसे का खतरा कम
शहर के इस इलाके में ट्रकों की चपेट में आकर दुपहिया वाहन सवार कई बार हादसे का शिकार बन चुके हैं। बाईपास बनने से इन भारी वाहनों का आना जाना कम हो जाएगा और दुपहिया वाहन चालकों के लिए खतरा भी टल जाएगा।
Published on:
06 Mar 2019 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
