9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपको भी है स्टोन की समस्या तो हो जाइए सावधान, इतने दिन में बढ़ जाता कैंसर का खतरा

Stone Care: अगर आपको भी स्टोन की समस्या है तो सतर्क हो जाइए। स्टोन न केवल शारीरिक समस्या देगा बल्कि गंभीर बीमारी भी बन सकती है।

2 min read
Google source verification
 Having stone problem be careful risk of cancer increases after one year

Having stone problem be careful risk of cancer increases after one year

गंगा किनारे रहने वालों में पित्ताशय की पथरी और कैंसर का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। हालांकि, पथरी छह महीने पहले ही तकलीफ का इशारा करने लगती है। पेट में दर्द, उबकाई, वजन में गिरावट, खुजली और बुखार आने लगे तो यह पित्ताशय की पथरी (गाल ब्लैडर में स्टोन) का साफ संकेत है। महिलाओं में 31 तो पुरुषों में 41 साल की उम्र के बाद गाल ब्लैडर की पथरी होने की आशंका होती है। हालांकि, पांच साल की उम्र में पित्ताशय की पथरी सामने आ रही है।

यह खुलासा जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और जेके कैंसर संस्थान के संयुक्त शोध में हुआ है। शोध में पित्ताशय कैंसर के 90 मरीजों को लिया गया। 30 महीने तक चले शोध में सामने आया कि पित्ताशय में कैंसर होने का मुख्य कारण पथरी ही होता है। इसलिए पथरी भरे पित्ताशय को लम्बे समय तक नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। शोध में सामने आया कि पित्ताशय कैंसर का 80 फीसदी कारण पथरी और 20 फीसदी कारण टाइफाइड है। महिलाओं में पथरी सबसे ज्यादा बनती है। शोध में शामिल 61 महिलाएं तो 29 पुरुष गाल ब्लैडर के कैंसर के शिकार हुए।

यह भी पढ़े - बस की सीट के नीचे छिपकर दिल्ली से कानपुर चली आई नन्ही पायल, कहानी जानकर हैरान हो जाएंगे आप

इस उम्र में ज्यादा होती पथरी

उम्र होने की आशंका

41-50 26.67 फीसदी

51-60 53.55 फीसदी

61-70 31.11 फीसदी

खानपान की आदत

-मांसाहारी भोजन करने वाले 52.22 फीसदी में पथरी के कारण कैंसर मिला

-शाकाहारी भोजन करने वाले 47.78 फीसदी लोगों में पथरी के कारण कैंसर

बॉडी मास इंडेक्स

73 फीसदी में मोटापा मिला यानी उनका बीएमआई 25 से ज्यादा मिला

बीएमआई 25 से कम आने पर मोटापा का मानक सामान्य माना जाता

नॉन वेजिटेरियन में अधिक खतरा

प्रोफेसर सर्जरी विभाग और एसआईसी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रो. आरके मौर्या के अनुसार शोध ने साबित कर दिया है कि पथरी 6 महीने पहले तकलीफ के संकेत दे देती है। महिलाओं और नॉन वेजिटेरियन में पथरी और इसके कारण कैंसर ज्यादा होता है। अब पथरी हर वर्ग में हो रही है, पहले निम्न और मध्यम वर्ग में होने का रिकॉर्ड रहा है।

यह भी पढ़े - आईआईटी कानपुर ने तैयार की 'गौरैया', दुश्मनों की सीमाओं पर घुस कर करेगी जासूसी