
एचबीटीयू में सीटें फंसाए रखना छात्रों के लिए नहीं रहा आसान
कानपुर। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में फ्लोट करके सीटों को फंसाए रखना छात्रों के लिए अब आसान नहीं होगा। अब सीट फ्लोट करके छोडऩे पर छात्र की जमा रकम जब्त कर ली जाएगी। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि आखिरी राउंड तक छात्र सीटों को फंसाकर न रखे, ताकि आखिर में सीटें खाली न रह जाएं।
फ्लोट करके छोड़ देते थे सीटें
अभी तक छात्र बड़ी संख्या में सीटों को फ्लोट करके अंतिम राउंड तक फंसाए रखते थे और आखिर में फिर एडमिशन नहीं लेते थे, जिस कारण कई सीटें खाली रह जाती थीं। इसी वजह से इस बार ऐसा प्रस्ताव बनाया गया है, जिसमें छात्र फ्लोट का ऑप्शन आसानी से नहीं चुन सकेंगे।
फ्रीज और फ्लोट
छात्र को एडमिशन से पहले सीटों को फ्रीज और फ्लोट करने का विकल्प दिया जाता है। अगर छात्र को कोई बांच पसंद है और वह उसमें दाखिला लेना चाहता है तो वह सीट को फ्रीज कर सकता है। लेकिन अगर किसी को जिस ब्रांच में सीट आवंटित हुई है और वह छात्र दूसरी ब्रांच चुनना चाहता है तो वह पहली ब्रांच की सीट को फ्लोट कर सकता है, ऐसे में उसके छोडऩे तक फ्लोट की गई सीट पर दाखिले का विकल्प उसके पास रहता है।
जब्त होंगे बीस हजार
एचबीटीयू ने इस बार दाखिले की प्रक्रिया में बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक सीट को फ्लोट करने पर २० हजार रुपए का भुगतान करना होगा। लेकिन अगर वह सीट छोड़ता है तो इसके एवज में उसे यह रकम वापस नहीं की जाएगी। हर बार फ्लोट करने पर २० हजार रुपए जमा करने पड़ेंगे। ऐसे में छात्र उसी सीट को फ्लोट करेगा, जिसमें उसे एडमिशन लेना है।
१ जुलाई से काउंसिलिंग
एचबीटीयू के बीटेक प्रोग्राम में काउंसिलिंग प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हो जाएगी। इस बार एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस ढाई हजार रुपए व एकेडमिक फीस एक लाख ३५ हजार रुपए निर्धारित की गई है। कुलपति प्रो. एन बी सिंह ने बताया कि सीटें फ्लोट करने का नया नियम इसलिए बनाया गया है ताकि आखिर में सीटें खाली न रह जाएं।
Published on:
19 May 2019 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
