27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy rain warning: आज रात में आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश, IMD का orenge alert जारी

Heavy rain warning with thunderstorm tonight आईएमडी ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज रात में आंधी तूफान के साथ 100 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। आगामी 21 जून, 22 जून, 23 जून और 24 जून को भी झमाझम बारिश होगी।

2 min read
Google source verification

Heavy rain warning with thunderstorm tonight भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा सहित 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार इन जिलों में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। झमाझम बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया सहित कई अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। जिसके अनुसार बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। अचानक तेज हवा चलने की भी संभावना है। कानपुर में आज दोपहर को जोरदार बारिश हुई। आसमान में छाए घने काले बादलों के कारण चारों तरफ अंधेरा छा गया।

यह भी पढ़ें: बिकरू कांड: घायल पुलिस कर्मियों को उपचार के दौरान दिए गए 6.5 लाख रुपए, दी गई वसूली की नोटिस

सीएसए कानपुर के मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 4.7 डिग्री कम यानी 32.6 डिग्री रहने का अनुमान है। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री कम यानी 24.6 डिग्री रहने का अनुमान है। दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 34.8 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान है। सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि 24 जून तक तेज हवाओं के साथ बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ‌

आज रात से लगातार झमाझम बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आज रात में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दक्षिण और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 100 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। 21 जून शनिवार को दिन में 50 प्रतिशत और रात में 60 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। दिन में दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 22, 23 और 24 जून को भी जमकर बारिश होगी। इस दौरान आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी है।

आज की बारिश को लेकर क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?

सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि आज दोपहर में बड़ी बूंदो वाली झमाझम बारिश हुई। यह बारिश पूर्वानुमान के अनुसार हो रही है। रात को और जोरदार बारिश होने की संभावना है। आसमान में घने काले बादल छाए हैं। जिससे अंधेरा छाया हुआ है। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बारिश की गतिविधियां हो रही है। जिसके कारण कानपुर मंडल, बुंदेलखंड सहित अन्य स्थानों पर बारिश हो रही है।