13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम से हिस्ट्रीशीटर की मुलाकात: विपक्ष हमलावर, पुलिस ने कहा भाजपा कार्यालय से मिली थी सूची

History sheeter met PM incidentb कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात ऐसे लोगों से करवाई गई जो हिस्ट्रीशीटर है जिनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। प्रशासन का कहना है कि गाइडलाइन के अनुसार प्रधानमंत्री से मुलाकात करवाई गई है।

2 min read
Google source verification
अरविंद राज त्रिपाठी और वीरेंद्र दुबे प्रधानमंत्री से मुलाकात करते फोटो सोर्स 'X'

फोटो सोर्स 'X'

History sheeter met PM incident कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हिस्ट्रीशीटर से कराने पर अब सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष इस मामले में शासन प्रशासन पर हमलावर है। एक दो नहीं तीन अपराधियों की मुलाकात प्रधानमंत्री से कराई गई है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार कार्य किया गया है। मिलने वालों की सूची भाजपा कार्यालय से मिली थी। इस संबंध में सत्यापन के लिए पुलिस को पत्र भी भेजा गया था। जिस पर कोई आपत्ति ना आने पर वही लिस्ट फाइनल कर दी गई। इस संबंध में समाजवादी पार्टी मीडिया सेल और कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर कड़ी प्रक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें: नहीं तपेगा नौ तपा, मानसून ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, कानपुर मंडल में इस तारीख से होगी मानसून की बारिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाइट 30 मई को कानपुर के दौरे पर आए थे। इस मौके पर उन्होंने अंडरग्राउंड मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कई अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और उद्घाटन भी किए थे।‌ लेकिन प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वालों में ऐसे चेहरे शामिल हो गए जो अपराधी किस्म के हैं। इनमें तीन हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र दुबे, संदीप ठाकुर और अरविंद शामिल है। हिस्ट्रीशीटर की प्रधानमंत्री की मुलाकात पर विवाद बढ़ता जा रहा है। विपक्ष लगातार हमला कर रहा है।

एडीएम सिटी ने बताया

एडीएम सिटी राजेश कुमार ने बताया कि भाजपा कार्यालय से जो सूची आई थी। उसे सत्यापन के लिए पुलिस को भेजा गया था। पूरे गाइडलाइन के पालन किए गए और गाइडलाइन के अनुसार ही लोगों को प्रधानमंत्री से मिलवाया गया है। भाजपा कार्यालय से मिली सूची को सत्यापन के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया था। जिस पर कोई आपत्ति नहीं आई। इसके बाद उन सभी लोगों को प्रधानमंत्री से मिलने की अनुमति दी गई। जो सूची में शामिल थे।

ये हैं विवादित चेहरा

प्रधानमंत्री से मिलने वालों में संदीप ठाकुर और अरविंद राज त्रिपाठी की हिस्ट्रीशीट खुल चुकी है। पुलिस का कहना है कि संदीप ठाकुर के खिलाफ हिस्ट्रीशीट मामला खत्म हो चुका है। लेकिन हिस्ट्रीशीट गलत तरीके से बंड की गई है। जबकि वीरेंद्र दुबे भी विवादित चेहरा है। सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज है।