
पैसे की जरूरत थी, नौकरानी ने घर में कर ली चोरी, पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने किया खुलासा
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब 5 लाख रुपये -से ज्यादा की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए घर की नौकरानी को ही गिरफ्तार किया घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने बताया कि नौकरानी को पैसे की जरूरत थी और वह संभ्रांत के घर में नौकरी करती थी इसके अतिरिक्त घर में दो अन्य नौकर भी काम करते थे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नौकरानी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा ने बताया कि जूही थाना क्षेत्र के आनंदपुरी मोहल्ले के घर में चोरी होने की सूचना मिली थी। जिसमें 5 लाख 55 हजार रुपए की चोरी हुई है। चोरी की सूचना मिलते ही जूही थाना की तरफ से दो टीमें गठित की गई थी। निर्देशित किया गया था कि जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाए। घटना में घर में काम करने वाली नौकरानी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। चोरी किए गए रकम में से 5 लाख 49 हजार 5 सोै रुपए बरामद कर लिया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि घर की नौकरानी प्रियंका उर्फ रानी पत्नी रोहित कुमार निवासी बगाही थाना बाबू पुरवा कानपुर नगर द्वारा की गई। प्रियंका द्वारा पहली घटना थी। उसका कोई अपराधिक इतिहास नहीं है। अभी जांच जारी है। यह भी पूछा जा रहा है कि इसके पहले जहां वह काम कर रही थी। वहां तो कोई चोरी की घटना नहीं हुई है कि नहीं।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने बताया
उन्होंने बताया कि यह पैसे अलमारी में रखे थे। विवेचना के दौरान घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण भी किया गया। घर में रिनोवेशन का कार्य चल रहा है। घर में नौकरानी के अलावा दो और नौकर भी काम कर रहे थे। इसके अतिरिक्त कोई बाहर का व्यक्ति घर में प्रवेश नहीं किया था। इसके अतिरिक्त कई अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। नौकरानी ने पूछताछ के दौरान घटना कबूल कर लिया। चोरी के विषय में पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे पैसे की जरूरत थी और जिस घर में काम करती थी वह काफी पैसे वाले थे। इसलिए उसने चोरी कर ली।
Published on:
13 Sept 2022 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
