12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप भी रहते हैं 30 वर्गमीटर दायरे में, तो आपको भी मिलेगा फ्री बिजली कनेक्शन

खबर कुछ ऐसी मिली है कि अब 30 वर्गमीटर या इससे कम जगह में रहने वालों को भी मुफ्त बिजली कनेक्‍शन मिलेगा. बस जरूरत होगी तो उनके पास मोटर वाहन, एसी और फ्रिज के न होने की. ये सब होगा सौभाग्‍य योजना के तहत.

2 min read
Google source verification
Kanpur

आप भी रहते हैं 30 वर्गमीटर दायरे में, तो आपको भी मिलेगा फ्री बिजली कनेक्शन

कानपुर। खबर कुछ ऐसी मिली है कि अब 30 वर्गमीटर या इससे कम जगह में रहने वालों को भी मुफ्त बिजली कनेक्‍शन मिलेगा. बस जरूरत होगी तो उनके पास मोटर वाहन, एसी और फ्रिज के न होने की. ये सब होगा सौभाग्‍य योजना के तहत. आइए आपको बताएं इस योजना के बारे में.

कुछ ऐसी है योजना
इस सौभाग्‍य योजना के तहत ऐसे लोगों को मीटर, केबिल, एलईडी बल्‍ब के साथ ही बिजली का बोर्ड भी नि:शुल्‍क दिया जाएगा. केस्‍को एमडी सौम्‍या अग्रवाल ने सभी अधीक्षण और अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि जल्‍द से जल्‍द गरीब परिवारों को चिह्नित कर बिजली कनेक्‍शन दिए जाएं.

यही नहीं, इसी के साथ ये भी कहा गया...
कि इस काम में ढिलाई बरतने वाले अफसरों के खिलाफ़ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही गरीब लोगों के रुके बिजली कनेक्‍शन भी मिल जाएंगे. केस्‍को के मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर बाबू अंबेडकर के मुताबिक 30 वर्ग मीटर भूखंड में रहने वालों को ही फ्री कनेक्‍शन मिलेगा.

इन इलाकों में हो रहा बिजली संकट
11 केवी पनकी स्‍वराज नगर व थाना फीडर की बिजली लाइन शिफ्टिंग के चलते कई घंटों तक गायब रही. 33 केवी बारादेवी फीडर की बिजली ट्रांसमिशन सब स्‍टेशन की सुबह चार से आठ बजे तक ठप रही. पीएसी और श्‍याम नगर फीडर की बिजली भी सुबह 10 बजे से बंद रही. हंसपुरम डिवीज़न की बिजली लाइन शिफ्टिंग और शिव गोदावरी फीडर की बिजली ठप रही.

बकाएदारों की बिजली काटने के आदेश
केस्‍को एमडी सौम्‍या अग्रवाल, डायरेक्‍टर कॉमर्शियल अजय कुमार, तकनीकि राधेश्‍याम यादव और मुख्‍य अभियंता संतोष कुमार तिवारी ने सभी अभियंताओं की समीक्षा की. कम वसूली पर एमडी ने दो टूक कहा कि बकाएदारों की बिजली काट दें.

मिलिट्री कैम्‍प फीडर की बत्‍ती पूरे दिन रही गुल
मोबाइल कंपनी की खुदाई से किदवई नगर डिवीजन की 33केवी लाइन कट गई. मिलिट्री कैम्‍प फीडर की बिजली रात 10 बजे तक ठप रही. 18 घंटे बिजली ठप होने से जूही परमपुरवा और टीपी नगर के लोगों को परेशान होना पड़ा. इस बारे में मीडिया प्रभारी ने बताया कि रात 10 बजे वैकल्‍पिक व्‍यवस्‍था से बिजली चालू कर दी गई है.