16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT कानपुर ने निकाली प्रदूषण दूर करने की तकनीक, किसानों को भी मिलेगा फायदा

देशभर में इस समय प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है, विशेषकर दिल्ली एनसीआर समेत कई शहरों में लोगों को घर से बाहर निकलने में डर है। इस समस्या का समाधान करने के लिए आईआईटी कानपुर की तकनीक उम्मीद की किरण बन रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
iit_kanpur.jpg

क्लाउड सीडिंग से मिलेगी मदद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईआईटी कानपुर को हाल ही में डीजीसीए द्वारा क्लाउड सीडिंग के लिए अनुमति मिली है, जिससे अब इस तकनीक की सफलता के साथ जहां जरूरत हो, वहां बरसात की जा सकती है। इसमें सफल प्रशिक्षण लेने के बाद आईआईटी कानपुर अब सरकारी मंजूरी के साथ काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी की इस सेंचुरी में सैकड़ों प्रकार के विदेशी परिंदे, देखने पहुंच रहे पर्यटक

अर्टिफिशियल बारिश को बढ़ावा
आईआईटी कानपुर की तकनीक के माध्यम से अर्टिफिशियल बारिश को बढ़ावा देने की भी ट्रेनिंग हुई है। इससे किसानों को पानी की समस्या में राहत मिलेगी और प्रदूषण को कम करने में भी सहारा मिलेगा। बारिश के माध्यम से हवा में बने बादलों से प्रदूषण को कम किया जा सकता है।


यह भी पढ़ें: आज बदलेगा यूपी का मौसम, गिरेगा तापमान, ठंड से जुड़ी बड़ी अपडेट


प्रदूषण को कम करने का प्रयास
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रदूषण को कम करने का यह अद्भूत प्रयास किया जा रहा है। साथ ही तकनीक की दृष्टि से यह समस्या का समाधान हो सकता है।