6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआईटी कानपुर में तैयार हो रहा ऑक्सीजन कंसट्रेटर, कीमत में काफी कम

IIT Kanpur के इंक्यूबेशन सेंटर में पंजीकृत कंपनी इंडिमा फाइबर ने पहला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सीडी ऑक्सी तैयार किया है

less than 1 minute read
Google source verification
जल्द ही यूपी को मिलेगा आईआईटी कानपुर में तैयार हो रहा ऑक्सीजन कंसट्रेटर, कीमत में काफी कम

जल्द ही यूपी को मिलेगा आईआईटी कानपुर में तैयार हो रहा ऑक्सीजन कंसट्रेटर, कीमत में काफी कम

कानपुर. देश में कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा मांग ऑक्सीजन की है। ऑक्सीजन न मिल पाने की वजह से ही कई मरीज अस्पताल की चौखट पर ही दम तोड़ रहे हैं। तो वहीं होम आइसोलेशन में भी मरीजों की स्थिति बुरी बनी हुई है। ऐसी स्थिति को देखते हुए आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के इंक्यूबेशन सेंटर में पंजीकृत कंपनी इंडिमा फाइबर ने पहला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सीडी ऑक्सी तैयार किया है। कंपनी के निदेशक डॉ. सुनील ढोले के मुताबिक उन्होंने यह नवाचार आइआइटी कानपुर में प्रो. संदीप पाटिल और तुषार वाघ की मदद से तैयार किया है। कंपनी को मध्य प्रदेश सरकार से 200 से अधिक कंसंट्रेटर तैयार करने के ऑर्डर मिले हैं। कानपुर शहर के लिए सात से 10 दिनों बाद कंसंट्रेटर उपलब्ध हो सकेगा।

85,000 है कंसट्रेटर की लागत

जीएसटी सहित इस कंसंट्रेटर की लागत 85,000 रुपये है। डॉ. सुनील ने कहा कि 8-बाजार में जो ऑक्सीजन उपलब्ध है पांच लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट तैयार करते हैं जबकि यह 10 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट तैयार होगी। इस समय तीन तरह के कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। पहले वे हैं, जो होम आइसोलेशन में हैं। दूसरे वे हैं, जिनका आक्सीजन लेवल 80 से 90 के बीच होता है और तीसरे वेंटिलेटर पर होते हैं। आक्सीजन लेवल 80 से 90 के बीच वाले मरीजों की संख्या सर्वाधिक है। यह सीडी ऑक्सी कंसंट्रेटर उनके लिए सबसे ज्यादा मददगार साबित होगा।

ये भी पढ़ें: आईआईटी के वैज्ञानिक का दावा, अक्टूबर में शुरू होगी कोरोना की तीसरी लहर, समझाया आर नॉट वैल्यू का गणित

ये भी पढ़ें: कोविड अस्पतालों का जायजा लेने वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी, अफसरों संग करेंगे मीटिंग


बड़ी खबरें

View All

कानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग