23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर में IIT एमटेक छात्र ने तनाव के चलते की आत्महत्या, सुसाइड नोट चोरी से मचा हड़कंप

आईआईटी कानपुर से एमटेक कर रहे 30 साल के छात्र विकास कुमार मीणा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब छात्र उन्हें लेकर लाला लाजपत राय चिकित्सालय पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, अब खबर आ रही है कि छात्र का सुसाइड नोट्स चोरी हो गया। इससे हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
iit_kanpur.jpg

आईआईएटी कानपुर के एमटेक छात्र का सुसाइड नोट चोरी हो गया।

कानपुर आईआईटी से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। बुधवार रात एरोस्पेस इंजीनियरिंग से एमटेक कर रहे छात्र विकास मीणा ने हॉस्टल के रूम में सुसाइड कर लिया था। गुरूवार को छात्र का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, अब खबर आ रही है कि छात्र ने खुदकुशी करने से पहले सुसाइड नोट्स लिखा था, वो चोरी हो गया है।

कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार घटना की जांच करने के लिए आईआईटी पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मृतक छात्र के साथियों और प्रोफेसर से घटना के बारे में बात की। वहीं, एमटेक छात्र के साथियों ने बताया कि विकास मीणा का सुसाइड नोट गायब है।

प्रेमचंद्र मीणा अपने मां- बाप का था इकलौता पुत्र
एमटेक छात्र के पिता प्रेमचंद्र मीणा आरएमएस के ऑफिस से रिटायर सुप्रीमटेंडेंट हैं। उन्होंने बताया कि विकास ने पंजाब से बीटेक किया था। इसके बाद आईआईटी कानपुर में 2021 में दाखिला लिया था। विकास के पिता नेमचंद्र मीणा का कहना है कि जब बेटे को आईआईटी प्रशासन की तरफ से 4 जनवरी को टर्मिनेट किया गया था। तो इसकी जानकारी परिजनों को क्यों नहीं दी गई, यदि आईआईटी प्रशासन टर्मिनेट करने की बात बता देता, तो बेटे की जान बच जाती। विकास घर का इकलौता चिराग था। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां भुनेश्वरी देवी की हालत बिगड़ गई है। बड़ी बहन मीनू मौसम वैज्ञानिक है। वहीं, पिता का आरोप है कि बेटे का सुसाइड नोट चोरी कर लिया गया है। फिलहाल कल्यानपुर पुलिस सुसाइड नोट की तलाश कर रही है।