
आईआईएटी कानपुर के एमटेक छात्र का सुसाइड नोट चोरी हो गया।
कानपुर आईआईटी से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। बुधवार रात एरोस्पेस इंजीनियरिंग से एमटेक कर रहे छात्र विकास मीणा ने हॉस्टल के रूम में सुसाइड कर लिया था। गुरूवार को छात्र का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, अब खबर आ रही है कि छात्र ने खुदकुशी करने से पहले सुसाइड नोट्स लिखा था, वो चोरी हो गया है।
कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार घटना की जांच करने के लिए आईआईटी पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मृतक छात्र के साथियों और प्रोफेसर से घटना के बारे में बात की। वहीं, एमटेक छात्र के साथियों ने बताया कि विकास मीणा का सुसाइड नोट गायब है।
प्रेमचंद्र मीणा अपने मां- बाप का था इकलौता पुत्र
एमटेक छात्र के पिता प्रेमचंद्र मीणा आरएमएस के ऑफिस से रिटायर सुप्रीमटेंडेंट हैं। उन्होंने बताया कि विकास ने पंजाब से बीटेक किया था। इसके बाद आईआईटी कानपुर में 2021 में दाखिला लिया था। विकास के पिता नेमचंद्र मीणा का कहना है कि जब बेटे को आईआईटी प्रशासन की तरफ से 4 जनवरी को टर्मिनेट किया गया था। तो इसकी जानकारी परिजनों को क्यों नहीं दी गई, यदि आईआईटी प्रशासन टर्मिनेट करने की बात बता देता, तो बेटे की जान बच जाती। विकास घर का इकलौता चिराग था। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां भुनेश्वरी देवी की हालत बिगड़ गई है। बड़ी बहन मीनू मौसम वैज्ञानिक है। वहीं, पिता का आरोप है कि बेटे का सुसाइड नोट चोरी कर लिया गया है। फिलहाल कल्यानपुर पुलिस सुसाइड नोट की तलाश कर रही है।
Updated on:
11 Jan 2024 09:08 pm
Published on:
11 Jan 2024 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
