
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आईआईटी के स्टूडेंट की गंगा बैराज से गिरने से मौत हो गई। कानपुर जिले के नवाबगंज इलाके में स्थित गंगा बैराज में सेल्फी लेते समय आईआईटी की छात्रा नदी में गिर गई। घटना देख गोताखोरों ने छात्रा को निकाला और पुलिस ने उसे हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में आईआईटी प्रबंधन द्वारा दुख जताया गया है।
6 दोस्तों के साथ गंगा बैराज घूमने गई थी, वासप आए सिर्फ 5
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित बदनौर थाना क्षेत्र में रहने वाली सेजल जैन कानपुर आईआईटी में पृथ्वी विज्ञान विभाग में बीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। छात्रा अपने छह साथी छात्रों के साथ गंगा बैराज घूमने गई थी। यहां पर वह गेट नंबर 05 के पास छोटे शटर को उठा कर रेलिंग के अंदर चली गईं। रेलिंग को पार कर जोखिम भरे बैराज की रैप पर पहुंचकर वह सेल्फी लेते समय गंगा में गिर गई। मामले की जानकारी साथी छात्राओं ने संस्थान के सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को इसकी जानकारी दी। संदेश प्राप्त होते ही तुरंत नवाबगंज पुलिस स्टेशन से संपर्क किया गया और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
गंगा नदी में खोजने के लिए लगी पुलिस टीम
पुलिस की एक खोजी टीम नदी में गई और जिसने छात्रा सेजल जैन को डूबी हुई और अचेत अवस्था में पाया। इस बीच, संस्थान के सुरक्षा अधिकारी और वेदांत सिक्का (अध्यक्ष, संस्थान छात्र जिमखाना) मौके पर पहुंचे।
सेजल को एम्बुलेंस में हैलट अस्पताल ले जाया गया, जहां पर जांच के बाद आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी गई। रविवार को छात्रा का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को आईआईटी प्रबंधन व मृतक छात्रा के परिजनों को सौंप दिया गया।
आईआईटी प्रबंधन ने जताया दुख
इस मामले में आईआईटी प्रबंधन द्वारा एक पत्र जारी कर बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि छात्रा सेजल जैन 07 अन्य छात्रों के साथ गंगा बैराज घूमने गई थीं। यात्रा के दौरान सेजल जैन सहित कुछ छात्र पुल की सुरक्षा रेलिंग को पार कर बैराज गेट के रैंप की ओर पहुंच गए थे।
Updated on:
28 Nov 2021 08:01 pm
Published on:
28 Nov 2021 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
