21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूएवी टेक्नोलॉजी, यूएवी इंजन, साइबर सुरक्षा पर भेल के साथ काम करेगा आईआईटी

IIT News: रक्षा और एयरोस्पेस को मजबूत बनाने के लिए आईआईटी भेल का साथ मिलकर काम करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
IIT to work with BHEL on UAV technology UAV engine cyber security

IIT to work with BHEL on UAV technology UAV engine cyber security

रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में देश को मजबूत करने के लिए आईआईटी कानपुर अब भेल (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) के साथ मिलकर शोध करेगा। यूएवी टेक्नोलॉजी, यूएवी इंजन, साइबर सुरक्षा, मीडियम ऐल्टिटूड लांग एंडुरंस श्रेणी के समग्र फिक्स्ड विंग यूएवी निर्माण आदि क्षेत्र में शोध कर तकनीक विकसित करेंगे। इसको लेकर आईआईटी कानपुर और भेल के बीच एक एमओयू हुआ है। भेल के कार्यकारी निदेशक जय प्रकाश श्रीवास्तव और आईआईटी कानपुर के अनुसंधान एवं विकास के डीन प्रो. एआर हरीश ने हस्ताक्षर किया।

आईआईटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि दोनों संगठन राज्य के साथ-साथ राष्ट्र के रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए एकजुट प्रयास करेंगे। इससे देश आत्मनिर्भर होगा और सीमा पर मजबूती के साथ वैश्विक पहचान मिलेगी। संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि यूएवी और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में देश तेजी से काम कर रहा है। अब दोनों संस्थान मिलकर नई तकनीक विकसित करने में एक दूसरे की मदद करेंगे।

उप्र डिफेंस कॉरिडोर पहल को भी प्रदान करेगा गति

आईआईटी देश में यूएवी अनुसंधान और विकास क्षेत्र में काम करने वाले अग्रणी संस्थान है और भेल ने बड़े उत्पादों व प्रणालियों के निर्माण में अपना वर्चस्व स्थापित किया है। यह सहयोग आईआईटी में प्रौद्योगिकी विकास और भेल में विनिर्माण के साथ उप्र डिफेंस कॉरिडोर पहल को भी गति प्रदान करेगा। भेल टीम में कार्यकारी निदेशक हरिद्वार यूनिट पीसी झा, परवेज अहमद, रोहिल बंसल और आईआईटी के प्रो. दीपू फिलिप, अवंती जोशी, श्रेया मिश्रा आदि रहे।