26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रकों से कर रहे थे वसूली, एसपी ने एसओ सहित 4 पुलिस कर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई

ट्रकों से कर रहे थे वसूली, एसपी ने एसओ सहित 4 पुलिस कर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई

2 min read
Google source verification
police

up police

कानपुर देहात. थाने की सरकारी गाड़ी लेकर रसूलाबाद के पुलिसकर्मी विसधन रोड पर निकलने वाले ओवरलोड ट्रकों से जमकर वसूली करने में मशगूल थे। इधर जिले के पुलिस कप्तान को जब पुलिस कर्मियों की इस करतूत की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी को मौके पर जाने के लिये कहा, लेकिन सीओ की लोकेशन दूर मिलने पर उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत करा एसडीएम रसूलाबाद को मौके पर भिजवाया।

घटनास्थल की तरफ आ रही उपजिलाधिकारी की गाड़ी देख पुलिसकर्मी सरकारी गाड़ी लेकर वहां से भाग निकले। एसडीएम व सीओ के कई बार बुलाने पर भी थानाध्यक्ष रोहित तिवारी दूर कहीं होने की बात कहते हुये सीओ को टरकाते रहे।

इस बीच दोनों अफसरों ने दो ओवरलोड ट्रकों को सीज कर थाने भिजवाया। एसओ व पुलिस कर्मियों की भूमिका संदिग्ध मिलने पर सीओ को जांच सौंपी। जांच में दोषी पाये जाने पर एसपी ने एसओ सहित चारों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर संलिप्त होमगार्ड के खिलाफ कार्यवाही के लिये कमांडेंट होमगार्ड को पत्र भेजने की बात कही।

प्रदेश के मुखिया की लाख सख्ती के बावजूद प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ सरकार पुलिस व्यवस्था के दम पर भ्रष्टाचार खत्म करने का वीणा उठाने की बात कह रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस खुद भ्रष्टाचार के दलदल से नहीं निकल पा रही है।

ऐसा ही एक मामला रसूलाबाद क्षेत्र में सामने आया, जहां थाने के थाने के पुलिसकर्मी रात के अंधेरे में विसधन रोड पर मौरंग लदे ओवरलोड ट्रकों से वसूली कर रहे थे। जिसकी सूचना पर मिलने पर एसपी कानपुर देहात ने तत्काल सीओ रसूलाबाद को
मौके पर जाने का निर्देश दिया, लेकिन सीओ की लोकेशन दूर मिलने के चलते
एसपी ने डीएम को अवगत करा एसडीए बृजेंद्र कुमार को भेज दिया।

एसडीएम की गाड़ी देख पुलिसकर्मी सरकारी गाड़ी लेकर वहां से भाग निकले। हालांकि एसडीएम व सीओ बुलाते रहे लेकिन थानाध्यक्ष रोहित तिवारी दूरस्थ क्षेत्र में होने की बात कहकर नहीं आये।

इधर थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों की भूमिका संदिग्ध मिलने पर पुलिस कप्तान ने मामले की जांच सीओ को सौंप दी। जांच में एसओ रोहित तिवारी के अतिरिक्त सिपाही प्रशांत पांडेय, रवीश कुमार, गिरीश यादव व होमगार्ड दोषी होने की पुष्टि हुयी। जिसके बाद एसपी ने चारों पुलिस कर्मियों पर निलंबन की कार्यवाही की।

पुलिस कप्तान डीपी सिंह ने बताया कि सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसओ सहित चारों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। दोषी होमगार्ड के खिलाफ कार्यवाही के लिये कमांडेन्ट होमगार्ड को पत्र भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल बकरीद के पर्व के मद्देनजर रसूलाबाद थाने का प्रभार अस्थाई रूप से इंस्पेक्टर देवेश शुक्ला को सौंपा है। जल्द ही थानाध्यक्ष की तैनाती की जायेगी।

ये भी पढ़ें

image