
जिले में इंटर में मृत्युंजय तो हाईस्कूल में शशांक व शिफा ने प्रथम स्थान पाया, जानिए इनकी ख्वाहिश
कानपुर देहात-यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर जहां आज छात्र छात्राओं में बेचैनी दिख रही थी। वहीं परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्र छात्राएं मोबाइल व लैपटॉप पर परिणाम देखते दिखे। कानपुर देहात जिले में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में झींझक कस्बा स्थित अवंतीबाई ग्राम्य उद्योग इंटर कॉलेज की छात्रा निवासी गढ़ी महेरा शिफा परवीन व रसूलाबाद केकेडीएम पब्लिक स्कूल के छात्र शशांक सिंह ने संयुक्त रूप से 92.5 अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान पाया। शशांक एयरफोर्स में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं। वहीं शिफा आईएएस बनना चाहती हैं। वहीं 92.5 प्रतिशत अंकों के साथ एसबीएम इंटर कॉलेज पुखरायां के भरत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही केकेडीएम पब्लिक स्कूल के हर्ष प्रताप 92 प्रतिशत, एसवीआईसी रायपुर के सौरभ कमल ने 98.83 प्रतिशत, एसबीएम इंटर कालेज के अनुराग सिंह ने 90.33 प्रतिशत अंक पाए।
इसके अतिरिक्त जिले के कई विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक लाकर जनपद का नाम रोशन किया। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में शिवकली देवी इंटर कालेज के छात्र निवासी मंगलपुर मृत्युंजय सिंह ने 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही अजितेश सिंह 89.20 के साथ दूसरा, अथर्व सचान ने 88.40 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान पाया। शनिवार को परिणाम का दिन था और दोपहर घड़ी में 12 बजे से ही सभी विद्यार्थी अपनी निगाहें मोबाइल और कंप्यूटर पर लगाए हुए थे। रिजल्ट आने के बाद चारों तरफ खुशी का माहौल छा गया। विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों ने खुशी का इजहार किया। शिक्षक, अभिभावकों ने उनको मिष्ठान खिलाकर बधाई दी और फूलमाला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रसूलाबाद कस्बे में स्थित केकेडीएम पब्लिक स्कूल के छात्र ने एक बार फिर कस्बा सहित विद्यालय को गौरांवित किया। जहां शशांक जैसे होनहार छात्र ने कॉलेज सहित पूरे जनपद का नाम रोशन कर दिया। बताया कि उसके पिता लहरापुर में एक विद्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। वहीं रसूलाबाद में कपड़ा व्यापारी व उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल दुबे के पुत्र मयंक दुबे ने भी अपने कड़ी मेहनत से जनपद में सातवां स्थान पाया। सभी जगह बच्चे परिणाम के बाद उत्साहित नजर आए। हाई स्कूल की परीक्षा में इस बार बच्चों ने रसूलाबाद का मान बढ़ाया। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कबीरनगर रसूलाबाद के असद वारसी नौवां स्थान पाया उसके पिता टैक्सी चलाते हैं।
Published on:
27 Jun 2020 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
