
Namaaz time increased from two hours कानपुर में होली के दिन रमजान के दूसरे जुम्मे की नमाज भी है। इस दिन बड़ी संख्या में मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए लोग पहुंचते हैं। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन धर्म गुरुओं के साथ बैठक करके आपसी सहमति बना रहा है। जिसके अनुसार अब जुम्मे की नमाज का समय 2 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। शहर काजी ने इस संबंध में अपील की है। एडीसीपी साउथ ने बताया कि पीस कमेटी की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में नमाज पढ़ने का समय डेढ़ से 2 घंटे के लिए बढ़ाया दिया जाये।
उत्तर प्रदेशके कानपुर में होली का रंग शुक्रवार को खेला जाएगा। शुक्रवार को ही रमजान का दूसरा जुम्मा है। पुलिस ने पुलिस कमेटी की बैठक बुलाई। जिसमें शहर काजी भी मौजूद थे। पीस कमेटी की बैठक में इस बात की चर्चा हुई कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में शांतिपूर्वक माहौल में होली और रमजान जुम्मे की नमाज अदा की जाए। होली में दोपहर 2 बजे तक रंग खेला जाता है। जबकि दोपहर में जुम्मे की नमाज 12:40 से 3 बजे के बीच होती है।
शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस ने अपील की है कि अपने मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज अदा करें। मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने भी इसी प्रकार की अपील की है। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने पीस कमेटी में लिए गए निर्णय के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में नमाज के समय में परिवर्तन किया गया है। अब नमाज का समय डेढ़ से 2 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है।
Published on:
09 Mar 2025 06:20 am

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
