
Indian Idol 14 Winner Vaibhav Gupta
Indian Idol 14 Winner: 'कानपुर का तराना' वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta) ने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 14' की प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उन्हें ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का चेक और एक 'हॉट एंड टेकी' ब्रेजा कार मिली। वैभव छह फाइनलिस्टों में से एक थे, जिनमें शुभदीप दास चौधरी, अनन्या पाल, आद्या मिश्रा, पीयूष पंवार और अंजना पद्मनाभन शामिल थे।
शुभदीप और पीयूष को प्रथम और द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया। वे एक ट्रॉफी और 5 लाख रुपए का चेक लेकर घर गए। अनन्या तीसरी रनर-अप रहीं, उन्हें ट्रॉफी के अलावा 3 लाख रुपए का इनाम मिला।
शो के पहले दो और नौवें संस्करण को जज करने वाले सोनू निगम (Sonu Nigam) ग्रैंड फिनाले के विशेष जज थे। रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' के आगामी सीजन में 'सुपर जज' के रूप में नजर आने वाली नेहा कक्कड़ (Neha Kakkad) भी फिनाले एपिसोड में शामिल हुईं।
कानपुर की ताजा खबरें: Kanpur News in Hindi
यह भी पढ़ें: BJP की पहली लिस्ट आते ही उठे बगावती सुर! टिकट ना मिलने पर ये दिग्गज नेता छोड़ेंगे साथ?
'प्यारेलाल सिम्फनी' चैलेंज के लिए वैभव ने 1991 के एक्शन क्राइम ड्रामा 'हम' से 'जुम्मा चुम्मा' गाया, जिसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, गोविंदा, किमी काटकर और अनुपम खेर ने अभिनय किया था। फिनाले के लिए वैभव का आखिरी गाना सोनू निगम के साथ 'जोरू का गुलाम' गीत गाया।
Updated on:
04 Mar 2024 07:49 am
Published on:
04 Mar 2024 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
