
डिफेंस एक्सपो २०२०: स्वदेशी स्नाइपर से ढेर होंगे दुश्मन, सेना को पसंद आई देसी एके47
लखनऊ। देश के जवान अब देशी राइफलों से दुश्मनों का मुकाबला करेंगे। मेक इन इंडिया की तर्ज पर तैयार हुईं इन राइफलों की घातक मार दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए काफी है। किसी भी विदेशी हथियारों से टक्कर लेने में सक्षम स्वदेशी स्नाइपर के आगे दुश्मन टिक नहीं सकता। जल्द ही ये स्वदेशी हथियार भारतीय सेना की ताकत बढ़ाएंगे। पहले परीक्षण से साफ हो गया है कि सेना के पैरामीटर पर सभी राइफलें फिट हैं। इन्हें जल्द ही अंतिम परीक्षण के लिए सेना को भेजा जाएगा।
अभी तक विदेशी राइफलों का इस्तेमाल
अभी तक सेना में इस्तेमाल होने वाले स्नाइपर और असॉल्ट राइफल पूरी तरह से देसी नहीं हैं। या तो तकनीक विदेश से ली जा रही है या फिर पूरी मैन्युफैक्चरिंग ही बाहर से करवाई जा रही है। मगर पहली बार बेंगलुरु की एसएसएस डिफेंस कंपनी ने मेक इन इंडिया, डिजाइन इन इंडिया और डिवेलप इन इंडिया के फॉर्म्यूले के तहत इन राइफलों को तैयार कराया है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश मचानी और सीईओ विवेक कृष्णन बताते हैं कि एसएसएस डिफेंस पहली ऐसी कंपनी है जो कई वर्षों से विदेशी कंपनियों को हथियारों में इस्तेमाल होने वाली स्प्रिंग सप्लाई करती आ रही है। भारत में किसी कंपनी ने पहली बार कार्बाइन व असॉल्ट राइफलों की सीरीज तैयार की है।
रात में 2000 मीटर तक ढेर होगा दुश्मन
कंपनी के विशेषज्ञ अभिजीत ने बताया कि कंपनी ने 338 सेबर स्नाइपर राइफल की दो रेंज तैयार की हैं। 338 सेबर मार्क-1 को अपडेट कर मार्क-2 बनाया गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, दोनों स्नाइपर्स के आकार में फर्क है, लेकिन ये 1500 से 2000 मीटर तक अचूक निशाना लगा सकती हैं। डिजिटल दूरबीन से ये रात में भी कारगर हैं। कंपनी ने असॉल्ट राइफल 7.62&51 वाइपर और 7.42&51 वाइपर भी तैयार की है। इनकी रेंज एक हजार मीटर तक है। वहीं, राइफल पी72 आरईसीआर 300 मीटर और पी72 कार्बाइन 200 से 250 मीटर तक अचूक निशाना लगा सकती हैं।
कम कीमत के कारण छह देशों की पसंद
देश में बनी होने से इनकी कीमत भी विदेशी राइफलों से कम है। कंपनी ने इनकी गोलियां व मैगजीन भी तैयार की हैं। यही वजह है कि एक्सपो में पहले ही दिन छह अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी सेना में इस स्नाइपर शामिल करने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी के विशेषज्ञों के मुताबिक, एक्सपो के पहले दिन बुधवार को ताइवान समेत छह देशों के प्रतिनिधियों ने मेड इन इंडिया राइफलों को लेकर बैठक की। अगली बैठक गुरुवार को होनी है। 12 अन्य डेलिगेट्स ने भी संपर्क किया है। जिन देशों के प्रतिनिधिमंडल से बैठक निर्धारित है, उनके साथ एमओयू भी साइन होने की संभावना है।
Updated on:
07 Feb 2020 02:45 pm
Published on:
07 Feb 2020 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
