आपको यह जान कर हैरानी होगी कि E24 ग्लैमर लिमिटेड ने 2013 में ऑस्कर से 62,92,15,000 के डिबेंचर (या बॉण्ड) खरीदे थे। लेकिन इसके तुरंत बाद 27 दिसम्बर 2013 को ऑस्कर ने बदले में News 24 ब्रॉडकास्ट इंडिया लिमिटेड के 64,86,752 शेयर 87 रुपये के प्रीमियम पर खरीद लिए जिनका शेयर मूल्य 10 रुपये था और इसके एवज में 62,92,14,944 रुपये का भुगतान किया गया। मजेदार बात यह है कि ऑस्कर द्वारा E24 में निवेशित राशि तकरीबन उतना ही था जितना कि E24 ने ऑस्कर में किया था।