1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा से है इस कांग्रेसी नेता का ‘खास रिश्ता’, मनी लांड्रिंग का है आरोप!

नेता जी की कंपनियों में मुकेश अंबानी के अलावा बॉलीवुड के किंग खान का भी पैसा लगा हुआ है

4 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Singh

Apr 27, 2016

Rajeev Shukla

Rajeev Shukla

लखनऊ। इन दिनों आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला खासी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। एक ओर उन्हें जहां आईपीएल मैचों में पानी की बर्बादी तो दूसरी ओर उनकी मीडिया कंपनियों में सैकड़ों करोड़ के निवेश के चलते समस्या झेलनी पड़ रही है।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री और आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला द्वारा प्रवर्तित कंपनियों में सैंकड़ों करोड़ रुपयों की हेरफेर की जांच प्रवर्तन निदेशालय समेत कई सरकारी एजेंसियों ने शुरू कर दी है। शुक्ला और उनकी पत्नी अनुराधा प्रसाद की कंपनी BAG फिल्म्स एंड मीडिया लिमिटेड भी जांच के दायरे में है जिस पर मॉरिशस के रास्ते 56 करोड़ रुपये के निवेश का आरोप भी है।

शाहरुख और अंबानी जैसे लोगों ने लगा रखा है पैसा

शुक्ला और प्रसाद की कंपनियों में फिल्म स्टार शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान, इंडियाबुल्स के समीर गहलोत, महेंद्र नाहटा की कंपनी HPCL और मुकेश अंबानी से जुड़ी कुछ कंपनियों ने भी पैसा लगा रखा है। इन सभी लोगों के निवेश की भी जांच हो रही है। स्टेट्समैन की खबर के मुताबिक मुकेश अंबानी से जुड़ी कंपनियों ने शुक्ला और प्रसाद की कंपनियों में करीब 75 करोड़ और गहलोत ने करीब 25 करोड़ का रुपए लगा रखे हैं।

यहां से आया है विदेशी पैसा

खबर के मुताबिक जांच के दायरे में जो विदेशी निवेश शामिल हैं, उनमें FID फंड्स मॉरिशस लिमिटेड द्वारा 56 करोड़ में 94 लाख शेयरों की खरीद और बैंक ऑफ़ न्यू यॉर्क मेलन द्वारा 3.7 करोड़ शेयरों की खरीद शामिल है।

इन कंपनियों पर कसा है जांच का शिकंजा

राजीव शुक्ला और उनकी पत्नी अनुराधा प्रसाद की इन कंपनियों की जांच हो रही है...

- BAG फिल्म्स एंड मीडिया लिमिटेड, News24 ब्रॉडकास्ट इंडिया लिमिटेड (पहले BAG न्यूज़लाइन नेटवर्क लिमिटेड)
- E24 ग्लैमर लिमिटेड (पहले BAG ग्लैमर प्राइवेट लिमिटेड)
- ARVR कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड (पहले अनु फिल्म्स एंड कम्युनिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड)

यहां लगा है किंग खान का पैसा

शुक्ला और प्रसाद की दो कंपनियों में बॉलीवुड के किंग खान का भी पैसा लगा हुआ है। फिल्म स्टार शाहरुख खान ने BAG फिल्म्स एंड मीडिया में पैसा लगा रखा है जबकि उनकी पत्नी गौरी खान ने E24 में।

इस सवाल का जवाब खोजेगी जांच

आपको यह जान कर हैरानी होगी कि E24 ग्लैमर लिमिटेड ने 2013 में ऑस्कर से 62,92,15,000 के डिबेंचर (या बॉण्ड) खरीदे थे। लेकिन इसके तुरंत बाद 27 दिसम्बर 2013 को ऑस्कर ने बदले में News 24 ब्रॉडकास्ट इंडिया लिमिटेड के 64,86,752 शेयर 87 रुपये के प्रीमियम पर खरीद लिए जिनका शेयर मूल्य 10 रुपये था और इसके एवज में 62,92,14,944 रुपये का भुगतान किया गया। मजेदार बात यह है कि ऑस्कर द्वारा E24 में निवेशित राशि तकरीबन उतना ही था जितना कि E24 ने ऑस्कर में किया था।

जांच इस बात की हो रही है कि आखिर शुक्ला दंपत्ति को अपनी एक कंपनी में हुए निवेश को इस तरीके से अपनी दूसरी कंपनी तक पहुंचाने की ज़रुरत क्यों हुई।

इसलिए अब तक बचते रहे राजीव शुक्ला

राजीव शुक्ला कांग्रेसी नेता हैं फिर भी मोदी सरकार में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, इस बारे में भी जानकारों की अपनी राय है। जानकारों का मानना है कि मुकेश अंबानी और इंडियाबुल्स का इस घोटाले से जुड़ा होना भी केंद्र सरकार के लिए चिंता की बात थी क्योंकि दोनों ही बीजेपी के बड़े फंडर रहे हैं।

कांग्रेसी नेता का बीजेपी कनेक्शन

मोदी राज में राजीव शुक्ला के बचे रहने का एक और बड़ा कारण है। वह हैं उनकी धर्मपत्नी, अनुराधा प्रसाद। अनुराधा प्रसाद भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद की बहन हैं।

अब देखना यह होगा कि क्या राजीव शुक्ला एक बार फिर सब कुछ 'मैनेज' कर ले जाएंगे या फिर इस बार कुछ 'डैमेज' हो जाएंगे।

कानपुर में पैदा हुए थे राजीव शुक्ला

राजीव शुक्ला का का जन्म 13 सितंबर 1959 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुआ था। उनके पिता राम कुमार शुक्ला पेशे से वकील थे जबकि मां शांति देवी शुक्ला घर का कामकाज संभालती थीं। राजीव शुक्ला की प्रारंभिक शिक्षा कानपुर से हुई।

राजीव शुक्ला ने कानपुर के पपीएन कॉलेज से एमए तथा कानपुर विश्वविद्यालय से वकालत की पढ़ाई की। राजीव शुक्ला की शादी 27 जून 1988 में पूर्व टीवी एंकर अनुराधा प्रसाद से हुई थी। राजीव और अनुराधा की एक बेटी भी है जिसका नाम उन्होंने वान्या रखा है।

कभी जनसत्ता में रिपोर्टर थे राजीव शुक्ला

आज भले ही राजीव शुक्ला के पास खुद का खबरिया चैनल हो लेकिन एक समय में वे दैनिक समाचार पत्र जनसत्ता के लिए खबरें लिखा करते थे। उन्होंने जनसत्ता में 1985 तक काम किया था उसके बाद वे रविवार मैग्जीन में बतौर विशेष संवाददाता काम करने लगे। दिल्ली पहुंचे ही उनके सितारों ने उन्हें बुलंदियों की ऊंचाई पर पहुंचा दिया। 1986 में उन्हें जीटीवी के खास कार्यक्रम रू-ब-रू से नई पहचान मिली। उन्होंने इस शो के लिए कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक हस्तियों के अलावा बॉलीवुड कलाकारों और खिलाड़ियों का इंटरव्यू किया। इसके बाद जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

पटना की बेटी अनुराधा प्रसाद

Rajeev Shukla Anuradha Prasad

अनुराधा प्रसाद का जन्म पटना (बिहार) के एक संभ्रात कायस्थ फैमिली में हुआ था। उनके पिता का नाम ठाकुर प्रसाद था। वे पटना हाईकोर्ट के एक जाने-माने वकील थे। इसके अलावा वे जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में भी थे। ठाकुर प्रसाद के राजनीतिक रसूख के चलते उनके घर तमाम नेताओं का आना-जाना था। अनुराधा प्रसाद और रवि शंकर प्रसाद (भाजपा नेता और वर्तमान केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री) को राजनीतिक समझ वहीं से मिली।

अनुराधा प्रसाद ने स्कूली शिक्षा पटना में ही ली उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गईं। अनुराधा प्रसाद ने दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में एम.ए. किया है। उन्होंने सनसनी (स्टार न्यूज), पोल खोल, खबरें बॉलीवुड की (दूरदर्शन) और कुमकुम (स्टार प्लस) जैसे टेलीविजन प्रोग्राम को प्रोड्यूस किया है।