24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईटीआई दे रहा छात्रों के लिए फायदेमंद ऑफर, दो वर्ष के प्रमाण पत्र के साथ छात्रों को दोहरा लाभ

-दो वर्ष का आईटीआई से प्रशिक्षण लेने पर छात्रों को दोहरा लाभ-हिंदी व अंग्रेजी में किसी एक एक विषय पर देनी होगी बोर्ड परीक्षा

2 min read
Google source verification
आईटीआई दे रहा छात्रों के लिए फायदेमंद ऑफर, दो वर्ष के प्रमाण पत्र के साथ छात्रों को दोहरा लाभ

आईटीआई दे रहा छात्रों के लिए फायदेमंद ऑफर, दो वर्ष के प्रमाण पत्र के साथ छात्रों को दोहरा लाभ

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. शिक्षा के साथ तकनीकी प्रशिक्षण में छात्रों की अभिरुचि बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से प्रमाण पत्र लेने पर अब छात्रों को दोहरा फायदा होगा। आठवीं व दसवीं के बाद तकनीकी क्षेत्र में उज्जवल भविष्य के लिए आईटीआई फायदेमंद है, क्योंकि अब आईटीआई में प्रशिक्षण के बाद छात्रों को तकनीकी सर्टिफिकेट मिलने के साथ दो साल की अकादमिक पढ़ाई भी पूरी होगी। तकनीकी प्रशिक्षण से 8वीं को हाईस्कूल व 10वीं को 12वीं के बराबर का ओहदा मिलेगा। इसके लिए उन्हें आइटीआइ करने के बाद केवल हिंदी या अंग्रेजी में से किसी भी एक विषय के साथ बोर्ड परीक्षा देनी होगी।

छात्र संबंधित ट्रेड के साथ कर सकते हैं नौकरी

बताया गया कि आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म भरना शुरू हो चुका है। दो साल में दोहरे प्रमाण पत्र का नियम बनने के बाद से ज्यादातर छात्र इसे लेकर जागरूक नहीं है। इसलिए इस बार प्रवेश के दौरान ही आईटीआई प्रशासन छात्रों को इसके लिए जागरूक कर रही है। पढ़ाई के दौरान छात्रों की दक्षता देख उन्हें तकनीकी कौशल के क्षेत्र में काम करने एवं विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। विशेष रूप से 10वीं पास ऐसे छात्रों के लिए एक सत्र आयोजित किया जाएगा, जो दो वर्ष के कोर्स में प्रवेश लेंगे। और अपनी स्वेच्छा से संबंधित ट्रेड के साथ नौकरी कर सकते हैं।

जागरूकता सत्र में छात्रों को मिलेगी विशेष जानकारी

इसके अलावा उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने के बारे में भी आईटीआई में जागरूकता सत्र में बताया जाएगा। साथ ही उन्हें आईटीआई का प्रमाण पत्र लेने के बाद किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की सामान्य अथवा प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई करने के बारे में बताया जाएगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य केएम सिंह ने बताया कि 8वीं व 10वीं पास छात्रों के लिए आईटीआई पांडुनगर में दो साल के प्रमाण पत्र के लिए 20 ट्रेड हैं। आईटीआई के बाद उन्हें 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी।