
Kanpur News : पुलिस ने भले ही कुख्यात गैंगस्टर और बहुचर्चित बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया हो, लेकिन आज भी लोगों के जेहन में वह जिंदा है। अभी भी किसी न किसी रूप में कुख्यात विकास दुबे का नाम सामने आता रहता है। बिकरु कांड में विकास दुबे के करीबी और खजांची जय बाजपेई को अब भू-माफिया घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही श्रम विभाग और कानपुर विकास प्राधिकरण की करोड़ों की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाला एसटीएफ के सिपाही शिवेंद्र सिंह भी अब भू-माफिया की सूची में शामिल होगा। जबकि जय बाजपेयी पर रेलवे की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है।
एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक में लिया फैसला
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में कानपुर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में हुई एंटी भू-माफिया जिला टास्क फोर्स की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है। अब जल्द ही जय बाजपाई के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने जा रहा है। वहीं एसटीएफ के सिपाही शिवेंद्र सिंह भी अब भू-माफिया की सूची में शामिल होगा। शिवेंद्र को लेकर डीएम ने पुलिसे से दोबारा रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद उसे भूमाफिया घोषित किया जाएगा। रेलवे की जमीन पर कब्जा करने के आरोपी और बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई को भी भू-मफिया घोषित कर दिया गया है।
बीएसीएल के मालिक बृजेश सिंह भी भू-माफिया
बिनगवां में अर्बन सीलिंग की जमीन पर कब्जा करने वाली कंपनी बीएसीएल के मालिक बृजेश सिंह के खिलाफ भी भू-माफिया के तौर पर कार्रवाई का फैसला लिया गया है। सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए गठित एंटी भू-माफिया जिला टास्क फोर्स की बैठक में तीनों पर भू-माफिया के तौर पर कार्रवाई की सिफारिश की गई है। सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफन कार्रवाई के लिए गठित एंटी भू-माफिया जिला टास्क फोर्स की बैठक में तीनों पर भू-माफिया के तौर पर कार्रवाई की गई है।
डीएम ने सभी विभागों के दिए निर्देश
कानपुर की डीएम नेहा शर्मा ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वह अपनी सभी जमीनों को खाली कराएं और सर्टिफिकेट जारी करें कि उनकी किसी भी भूमि पर कब्जा नहीं है। इसके साथ ही सभी तहसीलों में भूमाफिया चयनित कर सूची बनाएं साथ ही विभागों को अपनी लैंड बैंक तैयार कर जानकारी उपलब्ध कराने को भी कहा गया है।
Published on:
06 May 2022 05:42 pm

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
