26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो कैदियों के साथ पुलिस की एंबुलेंस में मौज मस्ती, वीडियो वायरल, पुलिस कमिश्नर ने बैठाई जांच

कानपुर जिला कारागार के डॉक्टर ने दो कैदियों को उपचार के लिए हैलट रिफर किया था। लेकिन सुरक्षा के लिए साथ में भेजे गए पुलिसकर्मी ने उन्हें आजादी का एहसास कराया और शहर में घुमाने के साथ खाना पीना भी कराया। एंबुलेंस में आगे बैठे सिपाही को सिगरेट पीते भी देखा जा रहा है। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कमिश्नर कानपुर बीपी जोगदंड ने पूरे घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन भी मामले की जांच कराएगा। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

2 min read
Google source verification
दो कैदियों के साथ पुलिस की एंबुलेंस में मौज मस्ती, वीडियो वायरल, पुलिस कमिश्नर ने बैठाई जांच

दो कैदियों के साथ पुलिस की एंबुलेंस में मौज मस्ती, वीडियो वायरल, पुलिस कमिश्नर ने बैठाई जांच

यूपी पुलिस का अपराधियों के साथ चहल कदमी करना अक्सर चर्चा में बना रहता है। कई मामलों में कैदी को लीक से हटकर सुविधा उपलब्ध कराने के दौरान भागने की भी खबर आती रहती हैं। इसके बाद भी पुलिस में सुधार नहीं आ रहा है। इसी प्रकार का एक मामला सामने आया है। दो कैदियों के साथ पुलिस का एंबुलेंस में घूमना चर्चा का विषय बन गया है। कई घंटों तक पुलिस एंबुलेंस में दो कैदियों के साथ घूमती रही। शहर का नजारा दिखाया, होटल में खाना भी खाया। एक सिपाही एंबुलेंस में सिगरेट पीता दिखाई पड़ रहा है। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। इसे देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने जांच कमेटी बनाई है। जो पूरे मामले की जांच करेगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जानकारी मिल रही है। इधर जेल प्रशासन ने भी मामला सामने आने के बाद जांच कराने की बात बताई है।

मामला कानपुर जिला कारागार के डॉक्टर द्वारा हैलट रिफर किए गए थे। जिन्हें बीमारी के कारण एंबुलेंस के माध्यम से हैलट लाया गया था। जिनकी सुरक्षा में एचसीपी सूरज पाल सिंह सिपाही संदीप त्यागी, सिपाही अभय कुमार भी गए थे। बताया जाता है एलएलआर हॉस्पिटल में उपचार कराने के बाद एंबुलेंस 3 घंटे तक कानपुर की सड़क पर घूमती रही। वीडियो में सड़क के किनारे एंबुलेंस खड़ी दिखाई पड़ रही है। जिसमें दो कैदियों के साथ सिपाही भी बैठे है। एंबुलेंस में आगे बैठे एक पुलिस सिगरेट पीते दिखाई पड़ रहा है।

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया

कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने ने बताया कि जिला कारागार के डॉक्टरों ने 2 कैदियों को हैलट रिफर किया था। जिनके साथ 5 पुलिसकर्मी भी गए थे। जिनमें से 3 पुलिसकर्मी कारागार और दो पुलिसकर्मी पुलिस लाइन के थे। पुलिस लाइन से भेजे गए कर्मी 2 माह के लिए जिला कारागार में नियुक्त किए गए थे। उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है और जांच कराई जा रही है। जिला कारागार की तरफ से भी मामले की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी कैदियों को लेकर जाते हैं। उन्हें प्रतिदिन ब्रीफ किया जाता है कि क्या करना है और क्या नहीं? इस दौरान क्या क्या सावधानी बरतनी है। इसके बाद भी अगर इस तरह की चीजें सामने आती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि बृज की कार्रवाई और मजबूत की जाएगी।