
Kanpur में 'द बर्निंग कार', धू-धूकर जली कार से 4 लोगों ने कूद कर बचाई जान
Kanpur Burning Car: कानपुर के थाना रेलबाजार के अंतर्गत एक कार में सीएनजी लीकेज होने की वजह से आग लग गई। कार में मौजूद लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार धूं-धूकर जलने लगी। सूचना पर पहुंचे मीरपुर फायर स्टेशन के दमकल कर्मियों ने कड़ी में सकट के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस बीच करीब 30 मिनट तक यातायात बाधित था।
मीरपुर फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी केके सिंह ने बताया कि औरैया के सुभाष चौक निवासी सुरेश गुप्ता स्वीफ्ट डिजायर कार से रामादेवी से टाटमिल की ओर जा रहे थे। इस दौरान कार में उनके साथ चार लोग मौजूद थे। रास्ते में सीओडी पुल पार करते ही उनकी कार में सीएनजी लीकेज होने की वजह से आग लग गई। तत्काल उन्होंने कार किनारे खड़ी की। जिसके बाद कार में मौजूद सभी लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई।
सूचना पर पहुंची रेलबाजार पुलिस ने वहां से गुजर रहे वाहन सवारों को रोका। वहीं दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान टाटमिल की ओर जाने वाले वाहन सवारों को करीब 20 मिनट तक जाम का सामना करना पड़ा।
थाना प्रभारी विजय दर्शन सिंह ने बताया कि बिना किसी जनहानि के आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
29 Sept 2023 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
