10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर में बड़े उद्योगपति को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Industrialist receives death threat कानपुर में एक बड़े उद्योगपति को मांगी गई रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।‌ डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। ‌

2 min read
Google source verification
उद्योगपति को मिली जान से मारने की धमकी

Industrialist receives death threat कानपुर में उद्योगपति को रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने कहा है कि व्यापार करना है तो रुपए देने होंगे। उद्योगपति के इंकार करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में उद्यमी ने थाना में तहरीर देकर बढ़ाना दर्ज कराया है। मामला कोहना थाना क्षेत्र का है। इस संबंध डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि उद्यमी के फैक्ट्री में काम करने वाला कर्मचारी से धमकी दे रहा है। जिसे कंपनी से बाहर निकाल दिया गया था।

यह भी पढ़ें: नए साल से वाहन स्वामियों के लिए बड़ा झटका, प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र हुआ महंगा, जानें नई दरें

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुद्ध प्लस पान मसाला प्राइवेट लिमिटेड के मालिक दीपक खेमका पार्वती बागला रोड में रहते हैं। जिनकी गिनती बड़े उद्योगपतियों में होती है। अपनी तहरीर में उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को फैक्ट्री जाते समय उनके मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया। सामने वाले ने कहा कि अगर व्यापार करना है तो एक नंबर दे रहा हूं, उसे पर संपर्क कर लो। जो कहा जा रहा है, वैसा ही करो तो सुरक्षित रहोगे। इसके बाद दो-तीन बार उनके पास फोन आया। उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया। शुक्रवार को 11.30 बजे एक और नंबर से उनको धमकी मिली कि तुमने मना करके अच्छा नहीं किया। अब देखो तुम्हारा क्या होता है?

क्या कहते हैं डीसीपी सेंट्रल?

कोहना थाना प्रभारी ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन नंबरों से फोन आया है। उनकी कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवाई जा रही है। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी में बताया कि शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि फैक्ट्री का ही कर्मचारी जिसे निकाल दिया गया था धमकी दे रहा है। जिन नंबरों से धमकी मिली है। उनका सत्यापन कराया जा रहा है। फिलहाल मोबाइल स्विच ऑफ है। पूरे मामले की जांच कर रही है।