29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur: 25 हजार के इनामी हुए BJP पार्षद के पति, दवा व्यापारी से की थी मारपीट

Kanpur news: भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसने लगा है। पुलिस ने फरार पार्षद पति और उसके चार अन्य सहयोगियों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur: 25 हजार के इनामी हुए BJP पार्षद के पति, दवा व्यापारी से की थी मारपीट

Kanpur: 25 हजार के इनामी हुए BJP पार्षद के पति, दवा व्यापारी से की थी मारपीट

Kanpur news: कानपुर में मेडिकल स्टोर संचालक अमोल दीप सिंह के साथ मारपीट करने वाले भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसने लगा है। पुलिस ने फरार पार्षद पति और उसके चार अन्य सहयोगियों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। वहीं दूसरी ओर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया है। जो दबिश दे रही है।

बताते चलें कि कानपुर के श्याम नगर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक अमोल दीप सिंह भाटिया शनिवार देर रात पत्नी गुनीत के साथ कार से घर लौट रहे थे। अफीम कोठी के पास ओवरटेक करने के दौरान यशोदा नगर की भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला से उनका विवाद हो गया।

आरोप है कि पार्षद पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर संचालक को पीट- पोटकर मरणासन्न कर दिया। अमोल की एक आंख की पुतली तक बाहर आ गई। जबकि दूसरी आंख 60 प्रतिशत क्षतिग्रस्त हो गई है। गंभीर हालत में उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां अमोल दीप सिंह भाटिया की हालत गंभीर बनी हुई है।

वही पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद दर्ज मुकदमे में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पर आरोपितों के खिलाफ अंग भंग करने, मारपीट व छेड़छाड़ की धाराएं भी बढ़ा दी है। इस साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

वही संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि थाना रायपुरवा क्षेत्र में दिनांक 24.09.23 को ओवरटेकिंग को लेकर मारपीट की घटना में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई एवं 25-25 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया है।

Story Loader