
Kanpur Breaking: पहले ही मैच में मेजबान ढेर,16 रन इस टीम ने हराया
UP T-20 : आईपीएल (IPL) की तर्ज पर कानपुर में पहली बार हो रही यूपी टी-20 लीग का आगाज बुधवार देर शाम ग्रीनपार्क स्टेडियम (Green park) में हुआ। यूपी टी-20 लीग का पहला मुकाबला कानपुर सुपर स्टार्स (Kanpur Superstars) और नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings) के बीच हुआ।
UP T-20 लीग के पहले मैच में कानपुर सुपर स्टार्स को हर का सामना करना पड़ा है। नोएडा सुपर किंग्स ने कानपुर सुपर स्टार्स 16 रन से पराजित कर दिया है।
बताते चलें कि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग का पहला मैच बुधवार शाम 7:30 बजे खेला गया। जिसमें नोएडा सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 169 रन 20 ओवर में 6 विकेट खोकर बनाए। वही 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर सुपर स्टार्स ने 20 ओवर में 153 रन 8 विकेट खोकर बना पाए और 16 रन से नोएडा सुपर किंग्स ने कानपुर सुपर स्टार्स को उन्हीं के घरेलू मैदान में हरा दिया है।
Updated on:
31 Aug 2023 08:57 am
Published on:
31 Aug 2023 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
