
Kanpur:सपा विधायक के चाचा समेत 7 पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा,जानिए क्या है मामला
Irfan Solanki: कानपुर के जाजमऊ में सपा विधायक इरफान सोलंकी के चाचा समेत सात लोगों पर धोखाधड़ी कर पांच करोड रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर जाजमऊ पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के चाचा मोहम्मद मेराज समेत सात लोगों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।
बताते चलें कि कानपुर के चमनगंज निवासी वसीम उर्फ वसीम राइडर के अनुसार नई सड़क हिंसा में फंडिंग के आरोपित मोहम्मद वसी की कंपनी हमराज कंस्ट्रक्शन में उनके साथ इरफान की पत्नी नसीम, इरफान के चाचा मोहम्मद मेराज और खदीजातुल कुबरा भी निदेशक है। हालांकि नसीम इस्तीफा दे चुकी हैं।
वसीम का आरोप है कि जाजमऊ में 921.92 वर्ग मीटर जमीन खरीदने के नाम पर उनसे 3.63 करोड रुपए सपा विधायक के चाचा मेराज ने लिए थे। यह जमीन मेराज ने अपने सहयोगी मुशीर आलम के नाम पर खरीदी थी। इसके अलावा इमारत बनवाने के नाम पर उनसे 1.37 करोड रुपए लिए गए थे। इतना ही नहीं उनके हिस्से के दो फ्लैट बेचकर उसके रुपए भी निर्माण कार्य में लगा दिए गए।
जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने विरोध जताया तो आरोपितो ने 6 मार्च 2019 को उनके बेटे फरहान के नाम पर पावर ऑफ एटॉर्नी कर दी। इसके कुछ दिनों बाद आरोपितों ने फर्जी दस्तावेज लगाकर पावर ऑफ एटॉर्नी निरस्त कर दी। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने विरोध किया तो आरोपित उन्हें धमकाने लगे। इस तरह आरोपितों ने उनसे करीब पांच करोड़ से अधिक की ठगी की है।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिसोदिया ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सपा विधायक के चाचा मोहम्मद मेराज, मुशीर आलम, शफीक उर्फ मान्यवर, उमर लारी समेत सात पर धोखाधड़ी फर्जी दस्तावेज बनाना समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Published on:
21 Sept 2023 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
